Ranveer Singh Video: डांडिया नाइट में रणवीर सिंह ने लगाया एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का, वायरल हो रही वीडियो
Ranveer Singh Dance Video: रणवीर सिंह अपनी एनर्जी और वाइब से अक्सर फैंस का दिल जीतते नजर आते हैं. हाल ही में रणवीर सिंह गरबा नाइट में जबरदस्त डांस का तड़का लगाते नजर आए.
![Ranveer Singh Video: डांडिया नाइट में रणवीर सिंह ने लगाया एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का, वायरल हो रही वीडियो Ranveer Singh lights up Dandiya celebrations in the city watch video Ranveer Singh Video: डांडिया नाइट में रणवीर सिंह ने लगाया एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का, वायरल हो रही वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/04/226e561b5f7c33a2c252d89adc2d17501664861817939368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranveer Singh Dance Video: रणवीर सिंह अपनी एनर्जी और वाइब से अक्सर फैंस का दिल जीतते नजर आते हैं. हाल ही में रणवीर सिंह गरबा नाइट में जबरदस्त डांस का तड़का लगाते नजर आए. बीती रात रणवीर सिहं मुबंई में 'मराठी डांडिया महोत्सव' में हिस्सा लेने पहुंचे और इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं.
रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसी शानदार शाम का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रणवीर सिंह फुल एनर्जी में स्टेज पर नाचते-गाते दिख रहे हैं और उनके साथ फैंस भी खूब झूमते नजर आ रहे हैं. फास्ट फॉवर्ड मोड में इस वीडियो को पोस्ट किया गया है. इसमें रणवीर पंडाल में जाते नजर आ रहे हैं और हजारों की संख्या में मौजूद फैंस का अभिवादन करते दिख रहे हैं. फैंस भी रणवीर के साथ खूब एनर्जी से थिरकते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
इस दौरान रणवीर सिंह स्ट्राइप्ड रेड कुर्ता और जींस में काफी डैशिंग लग रहे थे. अभिनेता ने 'डांडिया' समारोह में मौजूद अपने प्रशंसकों को बधाई दी. उन्होंने 'तत्तद ततड़' जैसे अपने पेप्पी डांस नंबरों पर भी डांस किया. इस सब के साथ रणवीर ने मां दुर्गा की पूजा की और माता का आशीर्वाद लिया. उन्होंने हाल ही में कई सार्वजनिक प्रदर्शन किए हैं और प्रत्येक उपस्थिति उन्हें अपने प्रशंसकों का अभिवादन करने दे रही है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह आखिरी बार यशराज फिल्म्स की 'जयेशभाई जोरदार' में नजर आए थे. वह अगली बार रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म 'सर्कस' में जैकलीन फर्नांडीज, पूजा हेगड़े, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर और वरुण शर्मा के साथ दिखाई देंगे. इसके बाद वह करण जौहर की अगली निर्देशित फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में दिखाई देंगे, जिसे 2023 में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म में रणवीर के अलावा आलिया भट्ट, शबाना आज़मी, जया बच्चन, धर्मेंद्र के कलाकारों की टुकड़ी है.
ये भी पढ़ें:
KBC 14 में आई कंटेस्टेंट ने अमिताभ और जया बच्चन को लेकर लगा लिया ऐसा अनुमान, बिग बी ने दिया रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)