(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रणवीर- दीपिका के साथ अभी कोई रिस्क नहीं, कड़ी सुरक्षा के बीच पहली बार आए सामने
इन दिनों पद्मावती फिल्म को लेकर चल रहा विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है...एक तरफ सेंसर बोर्ड की आपत्ति तो दूसरी तरफ करनी सेना की तरफ से कलाकारों को धमकी.
मुंबई: इन दिनों पद्मावती फिल्म को ले कर चल रहा विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है...एक तरफ सेंसर बोर्ड की आपत्ति तो दूसरी तरफ करनी सेना की तरफ से कलाकारों को धमकी. इस बीच आज पहली बार अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाने वाले रणवीर सिंह मीडिया के सामने आये मगर पुलिस प्रोटेक्शन के बीच.
रणवीर ने कहा "मैं 200 प्रतिशत फिल्म और निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ हूं. हालांकि मुझे इस विषय में खास तौर पर कुछ भी कहने को मना किया गया है"
करनी सेना की धमकी के बाद भले ही फिल्म से जुड़े लोगों ने अब तक पुलिस प्रोटेक्शन का सहारा नहीं लिया मगर आज रणवीर सिंह जब एक इवेंट पर पहुंचे तो एक स्टोर पर हो रहे इस इवेंट से जुड़े लोगों ने कोई रिस्क न लेते हुए उन्हें पुलिस ली सिक्योरिटी दी.
दूसरी तरफ खबर थी की दीपिका ने गोवा में चल रहे फिल्म फेस्टिवल में जाने की हामी भर दी थी मगर आयोजकों ने बाद में फैसला बदल दिया ताकि किसी तरह का कोई हंगामा न हो. बहरहाल, अब फिल्म के साथ-साथ फिल्म के कलाकारों को लेकर भी कोई रिस्क नहीं ले रहे हैं.
गौरतलब है कि ये संजयलीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शुटिंग की शुरुआत से ही ये फिल्म काफी विवादों से घिरी हुई है. फिल्म की रिलीज का विरोध करने वाले लोगों ने संजयलीला भंसाली और दीपिका पादुकोण की नाम और सिर काटने वाले को इनाम का भी ऐलान कर दिया है जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.