Ranveer Singh के खिलाफ FIR की Shahrukh Khan ने काफी पहले कर दी थी भविष्यवाणी, कहा था- 'कपड़े न पहनने के कारण एक दिन...
Shahrukh Khan's Prediction for Ranveer's Arrest: रणवीर सिंह के खिलाफ नेकेड फोटोशूट की वजह से FIR दर्ज हो चुकी है. हालांकि, एक्टर के अरेस्ट होने की भविष्यवाणी शाहरुख खान ने चार साल पहले ही कर दी थी.
![Ranveer Singh के खिलाफ FIR की Shahrukh Khan ने काफी पहले कर दी थी भविष्यवाणी, कहा था- 'कपड़े न पहनने के कारण एक दिन... ranveer singh naked photoshoot controversy shahrukh khan prediction for his arrest Ranveer Singh के खिलाफ FIR की Shahrukh Khan ने काफी पहले कर दी थी भविष्यवाणी, कहा था- 'कपड़े न पहनने के कारण एक दिन...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/29/a5cb7e0fbbc06fd6091286ba72d81e261659064723_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranveer Singh Naked Photoshoot: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ नेकेड तस्वीरें पोस्ट की थीं. यह तस्वीरें काफी चर्चा में रहीं. एक्टर के लिए यह तस्वीरें अब परेशानी का सबब बन चुकी हैं. बिना कपड़ो वाले इस फोटोशूट की वजह से रणवीर सिंह के खिलाफ पुलिस केस भी दर्ज हो गया है. इंटरनेट पर लोगों के तरह तरह के रियक्शन्स आ रहे हैं. इस बीच शाहरुख खान का एक बयान भी चर्चा में आ गया है.
जैसा कि सभी जानते हैं, रणवीर सिंह के पेपर मैगजीन के लिए कराए लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से देश के तमाम राज्यों में भारी विरोध देखने को मिल रहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर कई हस्तियां अपनी-अपनी राय दे रही हैं. वहीं शाहरुख खान द्वारा की गई एक भविष्यवाणी भी काफी वायरल हो रही है. दरअसल, शाहरुख खान ने सालों पहले ही इस बात की भविष्यवाणी कर दी थी कि रणवीर सिंह एक दिन बिना कपड़ों की वजह से बुक किए जाएंगे. यह बात है साल 2017 की जब कॉफी विद करण के सीजन 5 के एक एपिसोड में शाहरुख खान और आलिया भट्ट ने शिरकत की थी और इस दौरान किंग खान से करण जौहर ने पूछा था कि अगर उन्होंने कभी सुना कि रणवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. शाहरुख ने इस बात का मजाक में जवाब देते हुए कहा था 'कपड़े पहनने के लिए और कपड़े न पहनने के लिए'.
अतरंगी फैशन के लिए फेमस हैं रणवीर सिंह
रणवीर सिंह हमेशा ही अपने अतरंगी फैशन सेंस को चर्चा में रहे हैं. उनका ड्रेसिंग सेंस कई बार सभी को हैरान कर देता है. हालांकि, इस बार तो उन्होंने विवादों का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि एक्टर के खिलाफ ठाणे के चेम्बूर थाने में चार एफआईआर भी दर्ज हो गई है, जिनमें एक आईटी एक्ट की धारा भी शामिल है.
यह भी पढ़ें-
Maanayata Dutt Post: संजय दत्त के बर्थडे पर पत्नी मान्यता ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट, कहा- 'रॉकस्टार'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)