Ranveer Singh: रणवीर सिंह के एडवेंचर रियलिटी शो का टीजर हुआ रिलीज, नेटफ्लिक्स से करेंगे OTT डेब्यू
Ranveer Singh: हिंदी सिनेमा जगत के दमदार एक्टर रणवीर सिंह बहुत जल्द नेटफ्लिक्स के नए एडवेंचर रियलिटी शो में धमाल मचाएंगे.
![Ranveer Singh: रणवीर सिंह के एडवेंचर रियलिटी शो का टीजर हुआ रिलीज, नेटफ्लिक्स से करेंगे OTT डेब्यू Ranveer Singh new adventure show teaser released on netflix, watch video here Ranveer Singh: रणवीर सिंह के एडवेंचर रियलिटी शो का टीजर हुआ रिलीज, नेटफ्लिक्स से करेंगे OTT डेब्यू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/f87ea51d3c4099a2c5ddc72814b6e17b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranveer Singh Adventure Show: बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के नए एडवेंचर रियलिटी शो का टीजर रिलीज कर दिया गया है. नेटेफ्लिक्स (Netflix) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाले इस शो का नाम अब तक सामने नहीं आया है. लेकिन रणवीर ने अपने अपकमिंग शो के टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर कर फैन्स की उत्सुकता को बढ़ा दिया है. इस रियलिटी शो के साथ 83 (Film 83) स्टार रणवीर सिंह डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.
जंगलों में बवाल कांटे रणवीर सिंह
दरअसल हाल ही में अपने नए एडवेंचर रियलिटी शो के ऑफिशियल टीजर को इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा है कि जगंल, जगंल पता चला है कि जंगल में घमासान मचाने का वक्त आ गया है. तो सेफ्टी गिएर बांध लो, क्योंकि कभी भी कुछ भी हो सकता है. बाकी की जानकारी कल बताई जाएगी. टीजर वीडियो में आपको सिर्फ घना जंगल ही दिखाई देगा. रणवीर सिंह के इस लेटेस्ट शो का ऐलान बीते महीने ही कर दिया गया था. मशहूर बियर ग्रिल्स की तर्ज रणवीर सिंह भी नेटफ्लिक्स पर जंगलों में खतरों से खेलते नजर आएंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि बड़े बजट के इस शो में काफी मजा आने वाला है.
View this post on Instagram
पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आएंगे रणवीर सिंह
अब तक फैन्स को अपनी फिल्मों से एंटरटेन करने वाले रणवीर सिंह अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है. नेटफ्लिक्स पर अपने अपकमिंग एडवेंचर शो के टीजर के साथ रणवीर सिंह का ओटीटी डेब्यू भी कन्फर्म हो गया है. अपने फिल्मी करियर में पद्मावत, लुटेरा, गुंडे और बैंड बाजा बारात (Band Baja Barat) जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले रणवीर सिंह इस शो में भी बवाल जरूर मचाएंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)