रणवीर सिंह ने बताया अपने नए साल का Resolution, पत्नी दीपिका के साथ मिलकर करेंगे पूरा
रणबीर की जिंदगी में दीपिका के आने के बाद से उनकी किस्मत के सितारे खूब चमक रहे हैं. उनकी हाल में रिलीज हुई फिल्म 'सिंबा' ने सिर्फ पांच दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है.
![रणवीर सिंह ने बताया अपने नए साल का Resolution, पत्नी दीपिका के साथ मिलकर करेंगे पूरा Ranveer Singh new year's resolution with wife Deepika Padukone रणवीर सिंह ने बताया अपने नए साल का Resolution, पत्नी दीपिका के साथ मिलकर करेंगे पूरा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/03182719/DscPlJTXgAALcjv.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साल 2018 में बॉलीवुड के कई सितारों ने शादी की, लेकिन इनमें सबसे ज्यादा चर्चा रणवीर-दीपिका की शादी की हुई. इस खूबसूरत जोड़े ने नवंबर महीने में शादी की थी. अपनी फिल्म सिंबा के प्रमोशन की वजह से ये जोड़ा शादी के बाद हनीमून पर नहीं जा पाया था. लेकिन, शादी के डेढ़ महीने बाद फाइनली ये हनीमून मना रहे हैं. दीपिका इस शादी से काफी खुश हैं और इनकी ये खुशी सोशल मीडिया पर भी दिख रही है.
दीपिका ने शेयर की फोटो
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है, जिसका कैप्शन उन्होंने #2019 दिया है. इस फोटो में तीन तकिये है जिन पर 'यूनिक', 'वेल-बिइंग' और 'हार्मनी' लिखा हुआ है.
पहले तो ये फोटो किसी को समझ नहीं आ रहा था, लेकिन रणवीर के कमेंट के बाद सारी चीजें साफ हो गईं. रणवीर के कमेंट से पता चला कि ये तीनों चीजें रणवीर सिंह का 'न्यू ईयर रिजॉल्यूशन' है. नए साल में रणवीर, दीपिका से अपने रिश्ते में इन तीनों चीजों को पूरी करने की कोशिश करेंगे.
इससे पहले भी दीपिका ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें पत्तियां और नीला आसमान था. इस फोटो का भी कैप्शन #2019 था और इस पर भी रणवीर ने कमेंट किया था.
रणवीर ने यहां लिखा था- 'मेरा अनन्त आकाश'. जिस तरह से रणवीर, दीपिका की सोशल मीडिया जिंदगी में एक्टिव रहते हैं उसे देखकर एक बात तो पक्के तौर पर कही जा सकती है कि वो एक बहुत अच्छे पति साबित होंगे.
'सिंबा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
रणबीर की जिंदगी में दीपिका के आने के बाद से उनकी किस्मत के सितारे भी खूब चमक रहे हैं. उनकी हाल में रिलीज हुई फिल्म 'सिंबा' ने सिर्फ पांच दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. फिल्म ने रिलीज के पांचवे दिन यानी मंगलवार को 28.19 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म ने पांचवे दिन अपने ओपनिंग डे से भी ज्यादा कमाई की है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन करीब 20 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इसके बाद फिल्म की कमाई में लगातार बढ़त दर्ज की गई और ये सिलसिला अभी तक जारी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)