विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी पर बोले रणवीर सिंह- आपकी वीरता सर आंखों पर
विंग कमांडर अभिनंदन की आज पाकिस्तान से भारत वापसी हो रही है और उनके स्वागत में पूरा देश खुशी से झूम रहा है. ऐसे में बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है.
नई दिल्ली: विंग कमांडर अभिनंदन की आज पाकिस्तान से भारत वापसी हो रही है और उनके स्वागत में पूरा देश खुशी से झूम रहा है. ऐसे में बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है.
रणवीर सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, "घर में आपका स्वागत है अभिनंदन! आपकी वीरता सर आँखों पर! हमारे पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणा. जय हिंद"
Welcome home Abhinandan! आपकी वीरता सर आँखों पर! Inspiration to our whole nation . Jai Hind ????????✊
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) March 1, 2019
इसके साथ ही अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने विंग कमांडर की वापसी पर ट्वीट करते हुए लिखा, "हर कोई साहस के बारे में आपसे सीख सकता है. पूरे राष्ट्र को आप पर और आपकी वीरता पर गर्व है."
Everyone can learn something or two about real heroism from you. The entire nation is extremely proud of you and your courage! #WelcomebackAbhinanadan
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) March 1, 2019
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्वीट किया, "आप एक सच्चे हीरों हैं और हम एक राष्ट्र के तौर पर आपके साथ खड़े हैं, निस्वार्थ सेवा के लिए आपका शुक्रिया, जय हिंद."
#WelcomeHomeAbhinandan You are a real hero and we as a nation stand beside you, Thank you for your selfless service, Jai Hind ????????
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) March 1, 2019
विंग कमांडर को रिसीव करने वायु सेना के कई अधिकारी अटारी बॉर्डर पहुंचे हुए हैं. वहीं, विंग कमांडर के आने की खुशी में भारी संख्या में लोग फूल माला और ढोल-नगाड़ा लेकर उनके स्वागत के लिए तैयार हैं. ऐसे में अमिताभ बच्चन ने बेहद खास अंदाज में विंग कमांडर का स्वागत किया है.
आपको बता दें कि वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के फाइटर जेट का पीछा करते हुए एलओसी पार कर गए थे. इस दौरान उनका जेट क्रैश कर गया जिसके बाद उन्होंने छलांग लगा दी थी. छलांग लगाने के बाद वह पाकिस्तानी सीमा में गिरे थे. जहां सेना के जवानों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
गिरफ्तारी के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की संसद के संयुक्त सत्र में एलान किया था कि शांति के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए मैं भारतीय पायलट को शुक्रवार को रिहा करुंगा. इमरान खान के इस एलान के बाद आज विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को सौंपा जा रहा है.