विवादों पर रणवीर सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘पद्मावत’ पर पूरे देश को गर्व होगा
इस फिल्म में सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे रणवीर सिंह ने कहा है उन्हें इस फिल्म का हिस्सा बनने पर गर्व है और पूरा देश इसको लेकर गौरवान्वित महसूस कर सकता है.
नई दिल्ली: ‘पद्मावत’ देशभर में आज रिलीज हो रही है. इस फिल्म को लेकर विरोध भी जारी है. इन विरोध प्रदर्शनों से इतर इस फिल्म के एक्टर्स फइल्म की रिलीज से काफी खुश हैं. इस फिल्म में सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे रणवीर सिंह ने कहा है उन्हें इस फिल्म का हिस्सा बनने पर गर्व है और पूरा देश इसको लेकर गौरवान्वित महसूस कर सकता है.
रणवीर ने ट्विटर के जरिये कहा कि वह ‘पद्मावत’ को लेकर अभिभूत हैं. उन्होंने लिखा, ''मैंने IMAX 3D में 'पद्मावत' देखी. मैं फिल्म देखकर इतना खुश हुआ कि मेरे पास उस खुशी को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं. मैं बहुत ही भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. मुझे अपने टीम पर गर्व है. संजय सर ने मुझे इस किरदार के रूप में एक बड़ा गिफ्ट दिया है जिसके लिए मैं हमेंशा उनका एहसानमंद रहूंगा. आपको बहुत बहुत प्यार सर.''
इस फिल्म को समीक्षकों की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. फिल्म को रेटिंग भी अच्छी मिली है. साथ ही अब ये भी साफ हो गया है कि इस फिल्म में कुछ भी विवादित नहीं है. इस फिल्म में सबसे ज्यादा तारीफ रणवीर सिंह की हो रही है. इस तारीफ के लिए भी रणवीर ने सभी को धन्यवाद दिया है. रणवीर ने लिखा है, ''मेरी परफॉर्मेंस देखकर जो प्रतिक्रियाएं आ रही हैं उससे मुझे राहत मिल रही है. इतनी तारीफ के लिए आप सभी का दिल से आभार.''
❤️???????? ???????? pic.twitter.com/zWMLC6JkwC
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) January 24, 2018
उन्होंने आगे लिखा है, ''आज मैं फिल्म की रिलीज पर आप सभी को एडवांस में गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता हूं और साथ ही आपको सिनेमाघरों में आने के लिए इन्वाइट करता हूं. इस फिल्म का हिस्सा बनकर मैं खुश हूं और पूरे देश को इस पर गर्व होगा. जय हिंद.''
मूवी रिव्यू: भव्य है 'पद्मावत', ना कोई ड्रीम सीक्वेंस है ना ही कोई विवादित सीन
संजय लीला भंसाली निर्देशित इस फिल्म को लेकर जो बवाल शूटिंग के समय शुरू हुई वो रिलीज तक जारी है. ये फिल्म पहले 1 दिसंबर 2017 को रिलीज होने वाली थी लेकिन देश भर के कई राज्यों में फिल्म का जबरदस्त विरोध किया गया. इसके बाद मेकर्स ने फिल्म की रिलीज को टाल दिया था और बाद में एलान किया था कि ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज की जाएगी. फिल्म में मुख्य भूमिका में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर हैं.