बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म '83' के लिए क्रिकेट से जुड़ी बारीकियां सीख रहे हैं. इन दिनों रणवीर सिंह इस फिल्म की टीम के साथ हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में इस फिल्म की तैयारियां कर रहे हैं. ऐसे में रणवीर भी फिल्म में अपने किरदार को बखूबी निभाने के लिए कपिल देव के साथ काफी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. रणवीर सिंह इस फिल्म में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं.





रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्रम हैंडल पर धर्मशाला क्रिकेट मैदान से कपिल देव के साथ एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में दोनों एक दूसरे से बातें करते दिखाई दे रहे हैं. कपिल देव जहां रणवीर सिंह से कुछ कह रहे हैं वहीं रणवीर सिंह उनकी और देखकर मुस्कुरा रहे हैं. इस तस्वीर को देखने के बाद साफ है कि कपिल देव रणवीर सिंह को कुछ सिखा रहे हैं.





इस दौरान दोनों क्रिकेट टीम की टी शर्ट और शॉर्ट्स में दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए इन दिनों रणवीर सिंह से स्पेशल ट्रेनिंग ले रहे हैं. इस तस्वीर के साथ साथ रणवीर सिंह का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें रणवीर सिंह स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम की टी शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में रणवीर सिंह मैदान से स्टेडियम में बैठे अपने फैंस को फ्लाइंग किस करते और उनका अभिवादन करते दिखाई दे रहे हैं.





आपको बता दें कि इस फिल्म में कपिल देव के नेतृत्व में ही भारत को क्रिकेट में पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी मिली थी. उस क्षण को यादकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. फिल्म भी भारत की इसी जीत पर आधारित है और फिल्म की कहानी कपिल देव के इर्द गिर्द घूमती दिखाई देने वाली है. फिल्म की शूटिंग का शेड्यूल हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में रखा गया है. ये फिल्म अगले साल 2020 में रिलीज होने वाली है.





रणवीर सिंह की लास्ट फिल्म गली बॉय थी जिसमें उन्होंने एक स्ट्रीट रैपर की भूमिका निभाई थी. फिल्म में रणवीर के अपोजिट आलिया भट्ट थी. सिद्धांत चतुर्वेदी ने अहम रोल प्ले किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई थी.