Ranveer Singh के फोटोशूट का विरोध, लोगों ने डोनेट किए कपड़े, कहा- 'मानसिक कचरा हटाना है'
Ranveer Singh Photoshoot Controversy : फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) कुछ अजीबो-गरीब चीज़ करें और सोशल मीडिया पर उसकी चर्चा ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है.
Ranveer Singh Photoshoot : फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) कुछ अजीबो-गरीब चीज़ करें और सोशल मीडिया पर उसकी चर्चा ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है, लेकिन इस बार रणवीर ने कुछ ऐसा कर दिया जो लोगों से बिल्कुल हज़म नहीं हो रहा है. रणवीर के न्यूड फोटोशूट से तो आप वाकिफ होंगे ही जो उन्होंने हाल ही में एक मैग्जीन के लिए करवाया है. रणवीर के इस बिना कपड़े वाले फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर एक बहस छेड़ दी है. जहां सेलेब्स उनकी फोटोज़ की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, तो वहीं आम लोगों को ये फोटोशूट बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है, इस वजह से एक्टर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई गई है और विरोध भी हो रहा है.
रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट के खिलाफ जहां मुंबई में केस दर्ज हो गया है, वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर में उनके खिलाफ अजब विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. रणवीर के लिए लोगों ने कपड़े इकट्ठे कर 'मानसिक कचरा' साफ़ करने का संकल्प किया है जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक बॉक्स पर रणवीर सिंह की न्यूड फोटो लगी हुई है और लोग उस बॉक्स में कपड़े डाल रहे हैं. रणवीर की फोटो पर लिखा है, 'मेरे स्वच्छ इंदौर ने ठाना है, देश से मानसिक कचरा भी हटाना है.'
View this post on Instagram
आपको बता दें कि न्यूड फोटोशूट मामले में रणवीर सिंह के खिलाफ एफआई भी दर्ज होगी है. मुंबई के चैंम्बूर और ठाणे में रणवीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है और उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. हालांकि अभी तक इस पूरे विरोध को लेकर रणवीर सिंह की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.
Saif Amrita Story: कभी एक दूसरे के प्यार में बुरी तरह गिरफ्त थे सैफ और अमृता, बाद में गहरी नफरत में बदल गया रिश्ता!