नई दिल्ली: अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि उन्होंने स्कूल के दिनों में स्पाइडर-मैन की भूमिका निभाई क्योंकि उस समय वह काफी गोलमोल थे. रणवीर ने कहा, "मैं मार्वल और डीसी यूनिवर्स के कई सुपरहीरोज की फिल्म देखकर बड़ा हुआ हूं. मुजे याद है कि मैंने स्कूल के प्ले में स्पाइडर मैन का किरदार निभाया था. हमारा प्ले हास्य व्यंग्य था."

अभिनेता ने कहा, "मैं बचपन में काफी गोलमोल था. इसलिए मुझे स्पाइडर मैन का किरदार निभाने को दिया गया." उन्होंने कहा, "क्योंकि स्पाडर मैन के चुस्त कपड़ों में गोलमोल बच्चे को देखना मजेदार था." रणवीर की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह जोया अख्तर की 'गली बॉय', रोहित शेट्टी की 'सिम्बा' और कबीर खान की '83' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे.

रणवीर की तस्वीर हो रही ये वायरल

अपनी कुछ हटके अतरंगी हरकते करने के लिए जाने जाते हैं वहीं दीपिका पादुकोण अपनी बेबाक राय के लिए. कुछ ऐसी ही बेबाक राय दीपिका ने रणवीर की एक अतरंगी तस्वीर पर दी है. हाल ही में रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक बचपन की तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें उनका अनोखा हेयरस्टाइल यूजर्स के बीच चर्चा का सबब बना हुआ है.

रणवीर की इस तस्वीर पर फैंस उनके अटपटे हेयरस्टाइल को लेकर मजाक कर रहे हैं वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वो बचपन से ही फैशन के मामले में काफी क्रिएटिव रहे हैं. ऐसे में रणवीर की इस तस्वीर पर उनकी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का रिएक्शन काफी दिलचस्प है. दीपिका ने जैसे ही रणवीर की ये तस्वीर देखी उन्होंने तुरन्त कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दे डाली.



दीपिका के इस रिएक्शन से साफ है कि उन्हें रणवीर का ये लुक जरा भी पसंद नहीं आया. दीपिका ने रणवीर की इस तस्वीर पर कमेंट किया, 'नहीं!!!..'. सिर्फ इतना ही नहीं दीपिका ने इसके साथ हाथों से आंखें बंद करने वाले इमोजी भी बनाए. दीपिका के इस कमेंट से साफ है कि वो रणवीर को इस लुक में न तो पसंद कर रही है और न ही देखना चाह रही है.