'क्रिकेट के भगवान' से मिले रणवीर सिंह, तस्वीर क्लिक कराना नहीं भूले
बॉलीवुड में अपने जोशीले अंदाज के लिए चर्चित रणवीर ने रविवार रात को तेंदुलकर के साथ खिंचवाई तस्वीरें साझा कीं.
लंदन: अपनी आने वाली फिल्म '83' की शूटिंग कर रहे अभिनेता रणवीर सिंह यहां दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मिले और उन्हें 'क्रिकेट का भगवान' बताया. बॉलीवुड में अपने जोशीले अंदाज के लिए चर्चित रणवीर ने रविवार रात को अपने प्रशंसकों के साथ खुद की और तेंदुलकर की तस्वीरें साझा कीं.
रणवीर ने एक तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "क्रिकेट का भगवान. फिल्म 83. कबीर खान. 83 स्क्वाड."
GOD OF CRICKET ! @sachin_rt 🏏🇮🇳❤🙏🏽 @83thefilm @kabirkhankk #83squad pic.twitter.com/finjiStRLK
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) June 2, 2019
अभिनेता रणवीर, कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म '83' में पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभाते नजर आएंगे. उन्होंने सचिन के अलावा विवियन रिचर्डस, शेन वार्न और सुनील गावस्कर के साथ भी खुद की तस्वीरें साझा की.
View this post on Instagram
यह फिल्म 1983 में क्रिकेट विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत की कहानी को दर्शाएगी.
फिल्म में साकिब सलीम, हार्डी संधू, अम्मी विर्क, पंकज त्रिपाठी और ताहिर राज भसीन आदि अदाकार भी शामिल हैं.
फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है.
View this post on InstagramTHE LITTLE MASTER ! #sunilgavaskar 🏏🇮🇳 @83thefilm @kabirkhankk #83squad
फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु में 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज किया जाएगा.