Ranveer Singh Trolled: मालदीव कॉन्ट्रोवर्सी में कई सितारे कूद पड़े हैं और वे सोशल मीडिया के जरिए इंडियन टूरिज्म को सपोर्ट करते हुए अपनी राय दे रहे हैं. इसी कड़ी में एक्टर रणवीर सिंह ने भी एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया और मालदीव की जगह लक्षद्वीप को एक वेकेशन लोकेशन चुने जाने का सपोर्ट किया. लेकिन लक्षद्वीप को सपोर्ट करने वाले इस पोस्ट में रणवीर ने एक ऐसी जगह की फोटो लगा दी जिसे लेकर वे ट्रोल हो गए.


रणवीर सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा- 'इस साल को आइए 2024 को भारत की खोज और हमारी संस्कृति का एक्सपीरियंस करें. हमारे देश में समुद्र तटों और खूबसूरती को देखने और तलाशने के लिए बहुत कुछ है. चलो भारत चलो #Exploreindianislands. चलो भारत देखें.' अब रणवीर के इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि इस पोस्ट में एक्टर जो फोटो यूज की है वो कहीं और की नहीं बल्कि मालदीव की है.






फोटो डिलीट करने के बाद भी हुए ट्रोल
रणवीर सिंह के इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'आप मालदीव की तस्वीर डालकर इंडियन आइलैंड्स को प्रमोट कर रहे हैं. तुम्हें क्या हो गया है रणवीर?' अब यूजर के इस सवाल के बाद रणवीर सिंह ने अपने पोस्ट से वो फोटो डिलीट कर दी लेकिन तब तक ये सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थी. तस्वीर हटाने के बाद एक शख्स ने लिखा, 'डिलीट करने के लिए बहुत देर हो चुकी है, इंटरनेट हमेशा जीतता है.' एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'मालदीव की तस्वीर पोस्ट की और हटा दी.'






कई सितारों ने किया हैशटैग एक्सप्लोर इंडियन आइलैंड्स का सपोर्ट 
बता दें कि पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद मालदीव की एक मंत्री ने उन्हें लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किया था. जिसके बाद से बॉलीवुड के कई सेलेब्स घरेलू टूरिज्म का सपोर्ट करते और मालदीव का बॉयकॉट करते नजर आए.  अमिताभ बच्चन, श्रद्धा कपूर, वरुण धवन, सलमान खान, अक्षय कुमार, कंगना रनौत, जॉन अब्राहम समेत कई सेलेब्स ने हैशटैग एक्सप्लोर इंडियन आइलैंड्स का सपोर्ट किया था.


ये भी पढ़ें: केजीएफ स्टार यश का बर्थडे मनाते हुए तीन फैंस को लगा करंट, हुई मौत