लंदन: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने यह कहते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की तस्वीर बदल दी है. रणवीर ने रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर पाकिस्तान के साथ हुए मैच के दौरान कमेंट्री में डेब्यू किया था. उनके साथ सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग कमेंट्री बॉक्स में थे.


भारत ने पाकिस्तान को उस मैच में डकवर्थ लुइस मेथड के सहारे 89 रनों से हराया था. भारत ने आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार सातवीं जीत दर्ज की थी. रणवीर ने मैच का लुत्फ भी लिया था और बीच-बीच में खिलाड़ियों से भी मिले थे.


रणवीर इंस्टाग्राम पर कपिल देव के साथ फोटो साझा की और विराट की कप्तानी की तारीफ की. रणबीर ने लिखा, "मैं बचपन से ही भारतीय क्रिकेट का बहुत बड़ा फैन रहा हूं. अपनी टीम को हमेशा दिल से प्यार किया. हमेशा चाहा कि हमारी टीम दुनिया में सबसे अच्छी हो. और फिर, विराट कोहली आए. एक नाज़ुक से लड़के को क्लासिकल बल्लेबाज़ के तौर पर विकसित होते देखा. इन्होंने भारतीय क्रिकेट की तस्वीर बदल दी. वो सबसे महान बनने के अपने रास्ते पर हैं. देश की अगुवाई एक अल्फा वॉरियर की तरह कर रहे हैं.”






रणवीर ने आगे लिखा, “ये नया इंडिया है और ये बंदा नए इंडिया का हीरो है. कप्तान, हम सभी को आप पर गर्व है.”














रणवीर इन दिनों फिल्म '83' में की तैयारियों में जुटे हुए हैं. ये फिल्म 1983 विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक खिताबी सफलता पर आधारित है और रणवीर इस फिल्म में भारत को खिताब दिलाने वाले कप्तान कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं.