रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आज अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं. अपनी शादी की ही तरह इस कपल ने शादी की पहली सालगिरह को भी बेहद खास अंदाज में प्लान किया है. बीती रात ये कपल परिवार के साथ एयरपोर्ट पर नजर आया, जहां से ये तिरुपति के लिए रवाना हो गए. अपनी वेडिंग एनिवर्सी के लिए रणवीर सिंह बेहद खास अंदाज में तैयारियां की हैं और इसका खुलासा खुद दीपिका पादुकोण ने किया है.
दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर साझा की है जिसमें रणवीर सिंह किसी सैलून में बैठे नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में रणवीर सिंह के चेहरे पर फेस पैक लगा हुआ नजर आ रहा है. तस्वीर शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा, 'एनिवर्सरी के लिए तैयारियां.' इसमें दीपिका ने रणवीर को टैग भी किया है.
कुछ यूं मनाएंगे दीपिका और रणवीर अपनी पहली शादी की सालगिरह का जश्न
क्या है सेलिब्रेशन प्लान?
दोनों ने अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर दुनिया भर में प्रसिद्ध तमिलनाडु के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में पूजा-अर्चना करने और फिर अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने का फैसला किया है . इसके लिए ये दोनों बुधवार शाम ही तमिलनाडु के लिए रवाना हो गए. इस दौरान रणवीर-दीपिका के साथ रणवीर का परिवार भी नजर आया.
दीपिका पादुकोण के इस Red HOT अंदाज के कायल हुए रणवीर सिंह, कमेंट कर कही ऐसी बात
बता दें कि 14 नवंबर को दीपिका और रणवीर तिरुपति मंदिर में बालाजी भगवान के दर्शन करेंगे और उसके बाद वहीं से पद्मावति मंदिर भी जाएंगे. इसके बाद दोनों अपने-अपने परिवारों के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में गुरु नानक देवजी का आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे. तिरुपति और स्वर्ण मंदिर में दर्शन करने के बाद दीपिका और रणवीर अपने परिवारों के साथ 15 नवंबर को मुम्बई लौट आएंगे.
बता दें आज रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के एक साल पूरा हो गया है. दोनों ने इटली की सबसे ख़ूबसूरत जगहों में से एक लेक कोमो में बेहद निजी तरीके शादी रचाई थी.