नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के लिए सोमवार की सुबह एक दुखद खबर के साथ आई. लंबे समय से बीमार चल रही रणवीर सिंह की ग्रैंडमदर का निधन हो गया. अचानकर हुए निधन के बाद रणवीर सिंह ने फिलहाल अपने सारे शूट और प्रोग्राम्स को कैंसल करते हुए आगे के लिए पोस्टपोंड कर दिया है.
बताया जाता है कि रणवीर सिंह अपनी ग्रैंडमदर के बेहद क्लोज थे और उन्होंने एक इंटरव्यू में उनके बारे में बात भी की थी. अपनी ग्रैंडमदर के बारे में बात करते हुए कहा था कि वो मेरे ऑक्सीजन और पानी की जितनी इंपॉर्टेंट हैं. उन्होंने कहा, 'मेरी ग्रैंडमदर मेरे लिए ऑक्सीजन और पानी जितनी जरूरी हैं. मैं सबसे बहुत ज्यादा जुड़ जाता हूं, फिर चाहे मेरे फैंस हों या मेरी फैमिली मैं इन सब से थोड़ा ज्यादा ही जुड़ा हुआ हूं. मेरी परवरिश ही इसी प्रकार से हुई है. मेरे घर में सब एक दूसरे को हग और किस करते रहते हैं'.
कुछ वक्त पहले दीपिका पादुकोण भी उनकी ग्रैंडमदर से मिलने पहुंची थी. जब दीपिका रणवीर की ग्रैंडमदर से मिलने पहुंची तो कहा जाने लगा था कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं. बता दें रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं और उनकी पिछली रिलीज 'पद्मावत' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. फिल्म में खिलजी के किरदार के लिए उन्हें जमकर तारीफें भी मिली थीं.
रणवीर सिंह की नानी का निधन, लंबे समय से थीं बीमार
ABP News Bureau
Updated at:
04 Jun 2018 10:59 AM (IST)
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के लिए सोमवार की सुबह एक दुखद खबर के साथ आई. लंबे समय से बीमार चल रही रणवीर सिंह की ग्रैंडमदर का निधन हो गया. अचानकर हुए निधन के बाद रणवीर सिंह ने फिलहाल अपने सारे शूट और प्रोग्राम्स को कैंसल करते हुए आगे के लिए पोस्टपोंड कर दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -