Ranveer Singh On Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण के Cannes में जूरी बनने पर रणवीर सिंह ने दिया ऐसा रिएक्शन, जानें क्या कह दिया है
Ranveer On Deepika: दीपिका पादुकोण को कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी मेंबर बनाए जाने पर उनके पति और अभिनेता रणवीर सिंह ने रिएक्शन दिया है. जानिए उन्होंने क्या कहा है.
![Ranveer Singh On Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण के Cannes में जूरी बनने पर रणवीर सिंह ने दिया ऐसा रिएक्शन, जानें क्या कह दिया है Ranveer singh reaction on deepika padukone Becoming cannes 2022 jury member Ranveer Singh On Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण के Cannes में जूरी बनने पर रणवीर सिंह ने दिया ऐसा रिएक्शन, जानें क्या कह दिया है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/27/ed2871d742f6e3f5801a42710e071d8d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranveer Singh On Deepika Padukone: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल के जूरी मेंबर्स में शामिल किया गया है. इस बात का जानकारी खुद दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है. उन्होंने जूरी मेंबर्स की लिस्ट शेयर कर कान्स का हाथ जोड़कर शुक्रिया भी अदा किया है. दीपिका की इस उपलब्धि पर उनके तमाम फैंस खुशी जता रहे हैं. साथ ही दीपिका के पति और अभिनेता रणवीर सिंह ने भी दीपिका को मिली इस बड़ी ज़िम्मेदारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के इंस्टाग्राम पर पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने ताली बजाने की इमोजी शेयर करते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा, "वाह!!!" रणवीर सिंह के अलावा नीना गुप्ता ने भी रिएक्शन दिया है. उन्होंने कमेंट किया, "वाव" दीपिका के इस पोस्ट पर करीब एक घंटे में ही 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि हज़ारों फैंस कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं.
ये सितारे भी जूरी लिस्ट में हैं शामिल
कान्स 2022 समारोह में दीपिका पादुकोण के साथ साथ ब्रिटिश स्टार रेबेका हॉल, नॉर्वे के फिल्ममेकर जोआशिम ट्रायर (Joachim Trier), अमेरिकन निर्देशक जेफ निकोलस, स्वीडेन की स्टार नूमी रपास, इरानी निर्देशक अशगर फरहादी, इटली की निर्देशक और एक्टर जैस्मीन ट्रिंका और फ्रांस के फिल्मकार लैड्ज ली (Ladj Ly) को भी जूरी मेंबर बनाया गया है.
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण आखिरी बार हाल ही में आई फिल्म 'गहराईयां' में नज़र आई थीं. शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी दिखाई दिए थे. बता दें कि अब दीपिका शाहरुख खान और जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म पठान में नज़र आएंगी. ये फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज़ हो सकती है. वहीं, रणवीर सिंह फिल्म '83' के बाद अब अपनी अगली फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' में नज़र आएंगे. फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.
Watch: खतरा-खतरा शो के सेट पर रश्मि देसाई के साथ हुआ हादसा, पैर में लगी चोट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)