रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'गली बॉय' को भारत की ओर से ऑस्कर अवॉर्ड में भेजे जाने को लेकर फिल्म की टीम खासा खुश है. इसे लेकर फिल्म में लीड रोल में नजर आए रणवीर सिंह का बयान भी सामने आया है. रणवीर सिंह ने कहा कि इस फिल्म के जरिए आम गलियों के आवाज को दिखाया गया है.


उन्होंने कहा, ''ये फिल्म मेरे लिए हमेशा खास रहेगी. मैं हमेशा यही कोशिश करता रहूंगा कि हिंदी सिनेमा के झंडे को और बुलंद करता रहूं. मैं इससे बहुत खुश हूं कि 'गली बॉय' की टीम द्वारा की गई मेहनत का उन्हें फल मिल रहा है. खासतौर पर मैं जोया के लिए खुश हूं. असल में ये फिल्म उन्हीं की है मैं इसका हिस्सा बना हूं.''



वहीं फिल्म में अहम भूमिका में नजर आए विजय वर्मा भी अपनी फिल्म को 'गली बॉय' के लिए चुने जाने से खुश हैं. उन्होंने कहा, ''मैं ये खबर सुनकर बहुत एक्साइटेड हूं. हम सब इस समय चांद पर हैं . मैं पैनल का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्होंने भारत की ओर से 'गली बॉय' को ऑस्कर्स में भेजने का फैसला लिया. हम दुआ करते हैं कि ये फिल्म वहां से जीत कर वापस आए. इसकी थीम इंटरनैशनल है.''


वहीं, फिल्म के निर्माता भी इससे खासा खुश हैं. 'गली बॉय' के सहनिर्माता रितेश सिधवानी ने बयान जारी करते हुए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने अपने बयान में कहा, ''92वें अकेडमी अवॉर्ड्स के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री के लिए 'गली बॉय' के चुनाव से हम सभी बेहद खुश हैं. हम फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया का इसके लिए शुक्रिया अदा करते हैं.''





फिल्म के सह निर्माता और निर्देशक जोया अख्तर के भाई फरहान भी इस ऐलान से खासा खुश हैं. फरहान ने ट्वीट करते हुए कहा, 'गली बॉय' 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भेजे जाने के लिए भारत की ओर से चुनी गई है. फिल्म फेडरेशन का शुक्रिया. जोया, रितेश, रणवीर, आलिया, सिद्धार्थ और कल्कि समेत पूरी टीम को शुभकामनाएं.





आपको बता दें कि जोया अख्तर की 'गली बॉय' मुंबई के धारावी के स्लम रैपर्स से प्रेरित कहानी है. जोया अख्तर इससे पहले 'लक बाय चांस', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'दिल धड़कने दो' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकीं हैं.


'गली बॉय' में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में सिद्धान्त चतुर्वेदी और कल्कि कोचलिन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने किया हैं.