इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए अब रणवीर सिंह का बयान सामने आया है. इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में पहुंचे रणवीर सिंह ने कहा कि उनका मानना है कि कला और खेल को इस सब से दूर रखना चाहिए. रणवीर सिंह ने कहा, ''मैं जानता हूं कि कुछ लोगों का कहना है कि खेल और कला को इसके साथ नहीं मिलाया जाना चाहिए. ये दोनों ही एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं.''
विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर बॉलीवुड में खुशी की लहर, सितारों ने बहादुरी को किया सलाम
अपने बयान में उन्होंने आगे कहा कि इसी के साथ मैं ये भी मानता हूं कि बतौर कलाकार या खिलाड़ी हमारी भी कुछ जिम्मेदारियां हैं. हम वो बलिदान नहीं दे रहे जो हमारे देश के सैनिक दे रहे हैं. कला और खेल अलग क्षेत्र हैं. इसलिए इसकी सीमाएं भी अलग होनी चाहिए. अगर एक भी शहीद जवान की मां का मानना है कि हमें कला के क्षेत्र में इस प्रकार नहीं जुड़ना चाहिए तो मुझे लगता है हमें इस पर रोक लगा देनी चाहिए.
विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी पर बोले रणवीर सिंह- आपकी वीरता सर आंखों पर
यहां आपको बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने पाक कलाकारों के साथ काम करने से परहेज करना शुरू कर दिया. हालांकि इसे आधिकारिक तौर बैन नहीं किया गया है लेकिन बॉलीवुड सेलेब्स ने स्वयं आगे आ कर ये कदम उठाया है. कई सेलेब्स और प्रोडक्शन हाउसेस ने पाकिस्तान में अपनी फिल्में न रिलीज करने का भी फैसला लिया.
प्रियंका चोपड़ा-मेगन मर्कल की दोस्ती में दरार? डचेस के बेबी शॉवर में भी शामिल नहीं हुईं देसी गर्ल
पाकिस्तान ने बैन की बॉलीवुड फिल्में
अब इसी क्रम में पाकिस्तान की ओर भी ये ऐलान किया गया है कि वो अपने यहां किसी भी भारतीय फिल्म को रिलीज न करने का फैसला लिया है. पाकिस्तान के सूचना एंव प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने कहा है कि सिनेमा प्रदर्शकों एसोसिएशन ने भारतीय कंटेट का बायकॉट करने का फैसला लिया है. इसके चलते अब कोई भी भारतीय फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी. साथ ही पीईएमआरए को भारत के विज्ञापनों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.