Ranveer Singh नहीं देखते ऐसी फिल्में और ना करना चाहते हैं काम, एक्टर ने खुद किया खुलासा
Ranveer Singh On Horror Films: रणवीर सिंह ने बताया कि उन्हें किस तरह की फिल्में पसंद नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि वह कैसा रोल करना चाहते हैं.
![Ranveer Singh नहीं देखते ऐसी फिल्में और ना करना चाहते हैं काम, एक्टर ने खुद किया खुलासा Ranveer Singh reveals he does not want to work in horror films know here why Ranveer Singh नहीं देखते ऐसी फिल्में और ना करना चाहते हैं काम, एक्टर ने खुद किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/21/8a243355e8736cd8ffea062eb2f6e0611671618276000612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranveer Singh On Horror Films: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपकमिंग फिल्म सर्कस (Cirkus) की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने पिछल कुछ सालों में कई अलग-अलग तरह किरदार निभाए हैं. रणवीर ने 'बैंड बाजा बारात', 'लेडीज वर्सेस रिक्की बहल', 'राम लीला' और 'बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुके हैं. अब उन्होंने बताया कि वह किस तरह की फिल्में नहीं देखते हैं और कैसा किरदार वह नहीं करना चाहते हैं.
इस जॉनर की फिल्में पसंद नहीं करते हैं रणवीर सिंह
पिंकविला के साथ इंटरव्यू के दौरान रणवीर सिंह से पूछा गया कि उन्होंने किस जॉनर की फिल्म नहीं की हैं, तो उन्होंने कहा कि क्या कोई जॉनर मुझसे छूट गया है. मुझे लगता है कि मैंने हर तरह की फिल्म कर ली है. इसके बाद रणवीर सिंह से ऑडियंस में से कोई कहता है कि उन्होंने अभी तक कोई हॉरर फिल्म नहीं की है. इसके जवाब में उन्होंने बताया कि वह हॉरर फिल्में पसंद नहीं करते हैं.
'मैं नहीं देखता हूं हॉरर फिल्में'
रणवीर सिंह ने कहा, 'हॉरर तो मैं देखता ही नहीं. मेरी फटती है कसम से. मैं हॉरर को एक जॉनर के तौर पर नहीं देखता हूं. मुझे नहीं पता कि हॉरर फिल्म में कैसे काम करना है. कुछ लोग इसे कर सकते हैं. मुझे लगता है कि यह एक अच्छी चुनौती होगी. हॉरर मेरा जॉनर नहीं है. फिल्म स्कारफेस ने मेकर्स को वास्तव बनाने के लिए प्रेरित किया. मैं भी गैंगस्टर फिल्म करना पसंद करूंगा. 'गुंडे' एक तरह की गैंगस्टर फिल्म थी, जिसमें मैंने अर्जुन कपूर के साथ काम किया था'.
इस दिन रिलीज होगी रणवीर सिंह की 'सर्कस'
बता दें कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की अपकमिंग 'सर्कस' (Cirkus) एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जो 23 दिसंबर , 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने किया है. इसमें रणवीर के अलावा पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडिस और वरुण शर्मा जैसे सितारे नजर आएंगे. इससे पहले रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी सिम्बा और सूर्यवंशी में साथ काम कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Varisu Audio Launch: धमाकेदार होगा विजय की 'वरिसु' का ऑडियो लॉन्च, शाहरुख खान से कमल हासन करेंगे शिरकत!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)