'सिंबा' की सफलता पर बोले रणवीर सिंह- "कमाई पर इतराना नहीं चाहता बल्कि मेरा ध्यान..."
'सिंबा' के बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद रणवीर सिंह का कहना है कि वह फिल्म की कमाई पर इतराना नहीं चाहते और उनका ध्यान सिर्फ 'सर्वश्रेष्ठ एंटरटेनर' बनने पर है.
नई दिल्ली: 'पद्मावत' और 'सिंबा' की सफलता के साथ, रणवीर सिंह ने एक साल में भारत में बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. ये किसी भी एक्टर का सपना होता है. ये कारमाना करने के बाद रणवीर सिंह का कहना है कि वह फिल्म की कमाई पर इतराना नहीं चाहते और उनका ध्यान सिर्फ 'सर्वश्रेष्ठ एंटरटेनर' बनने पर है.
रणवीर ने अपनी सफलता के बारे में बात करते हुए मीडिया से कहा, "मैं ऐसी परिस्थितियों में असहज महसूस करता हूं, जब लोग पैसे को लेकर चर्चा शुरू करते हैं और मैं अपना सिर खुजलाना शुरू कर देता हूं. मुझे लगता है कि इस समय मुझे इन सबसे पहले से कहीं ज्यादा खुद को बचाना चाहिए. मैं अपने आप को घटता हुआ, उतरता हुआ पाता हूं, क्योंकि मुझे नहीं पता कि यह मुझे कहां ले जाया जाएगा. क्या यह मेरी सोच को रंग देगा, क्योंकि मेरा एक निश्चित तरीका है?"
रणवीर ने कहा, "मेरे लिए संख्या नहीं, लोगों का मनोरंजन महत्वपूर्ण है, ऐसे में मैं जितना अधिक मनोरंजन कर सकता हूं मैं करुंगा. मैं जीवन का यही उद्देश्य मानता हूं, और मैं सर्वश्रेष्ठ एंटरटेनर बनना चाहता हूं. यह मेरा एकमात्र एजेंडा है और निजी महत्वाकांक्षा भी."
पिछले साल दीपिका पादुकोण के साथ शादी के बंधन में बंध चुके रणवीर आगामी फिल्म 'गली बॉय' में स्ट्रीट रैपर की भूमिका में दिखेंगे. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद रणवीर से काफी उम्मीदें की जाने लगी हैं. हाल ही में रणवीर सिंह सारा अली खान के साथ 'सिंबा' में नजर आए हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही है.