FIR Against Ranveer Singh: रणवीर सिंह की बढ़ी मुश्किलें, इन धाराओं में FIR दर्ज, महिलाओं की भावनाएं आहत करने का लगा आरोप
FIR Against Ranveer Singh: रणवीर सिंह के वायरल फोटोशूट को लेकर उनकी मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं. शिकायत के बाद अब उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और लगातार गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.
FIR Against Ranveer Singh: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के वायरल फोटोशूट को लेकर उनकी मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं. शिकायत के बाद अब उनके खिलाफ मामला दर्ज (FIR) कर लिया गया है और लगातार गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. ठाणे पुलिस (Thane Police) को इस मामले को लेकर शिकायत दी गई थी और ये आरोप लगाया था कि रणवीर सिंह के इस फोटोशूट से महिलाओं की भावनाएं आहत हुई हैं. रणवीर सिंह के खिलाफ ठाणे (Thane) के चेंबूर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. एफआईआर के मुताबिक रणवीर सिंह के खिलाफ मंगलवार सुबह करीब 9 बजकर 50 मिनट पर मामला दर्ज किया गया है. ये मामला एक एनजीओ की ओर से दर्ज करवाया गया है.
इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला
एफआईआर के मुताबिक रणवीर सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 292, 293 और 509 के साथ आईटी अधिनियम की धारा 67A के तहत मामला दर्ज किया गया है. सजा की बात करें तो इन सभी धाराओं में सजा का प्रावधान है. आरोप सिद्ध होने पर 3 से पांच साल तक की सजा का प्रावधान है.
क्या है मामला
हाल ही में रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने एक लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में रणवीर सिंह न्यूड नजर आ रहे थे. रणवीर ने ये न्यूड फोटोशूट पेपर मैगज़ीन के लिए करवाया था. तस्वीरें इस्टाग्राम पर शेयर होते ही वायरल हो गई. इन तस्वीरों को लेकर दो तरह की प्रतीक्रियाएं सामने आईं. एक तो जिन्होंने रणवीर के इस बोल्ड फैसले की तारीफ की और दूसरी ओर हेटर्स जिन्होंने इसे लेकर रणवीर सिंह की निंदा की.
रणवीर सिंह ने दिया ये बयान
फोटोशूट पर विवाद भले ही हो रहा हो लेकिन खुद रणवीर ने इस फोटोशूट के बारे में कहा, मेरे लिए न्यूड होना बहुत आसान है. मेरे कुछ रोल्स में मुझे नेकेड दिखाया भी गया है. मैं हजारों लोगों के सामने अपने सारे कपड़े उतार सकता हूं.मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन दूसरे लोग इसमें थोड़ा असहज हो जाएंगे."
किस-किस ने किया रणवीर सिंह का समर्थन
रणवीर सिंह इस फोटोशूट के चलते विवादों में हैं, फिल्म इंडस्ट्री से उन्हें इसे लेकर काफी समर्थन मिल रहा है. रणवीर सिंह की पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कहा कि उन्हें रणवीर का ये फोटोशूट काफी इंप्रेसिव लगा. वहीं, आलिया भट्ट ने कहा कि रणवीर को लेकर वो नकारात्मक बात नहीं सुन सकती हैं और उन्हें सिर्फ प्यार दिया जाना चाहिए. वहीं उनके दोस्त अर्जुन कपूर ने ये उनकी च्वाइस बताया. उन्होंने कहा कि रणवीर जो करते हैं वो उनकी अपनी मर्जी है और वो जो हैं वही हैं.. वो किसी के लिए बदलना नहीं चाहते.
यह भी पढ़ें : Ranveer Singh Photoshoot: रणवीर सिंह के बिना कपड़ों वाले फोटोशूट पर 'हंगामा है क्यों बरपा'? जानें अब तक क्या-क्या हुआ