एक्सप्लोरर
Advertisement
Gully Boy : रणवीर सिंह ने किया खुलासा, एक गाने के चलते की इस फिल्म के लिए हां
‘गली बॉय’ 2019 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है और इसके मुख्य अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा कि इसके गीत ‘मेरी गली में’ के मूल गाने ने उन्हें बेहद आकर्षित किया था.
‘गली बॉय’ 2019 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है और इसके मुख्य अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा कि इसके गीत ‘मेरी गली में’ के मूल गाने ने उन्हें बेहद आकर्षित किया था. जोया अख्तर निर्देशित इस फिल्म में 33 वर्षीय अभिनेता ने उभरते हुए रैपर की भूमिका अदा की है जो किस तरह मुंबई की सड़कों से गुजरते हुए अपने सपने पूरा करता है.
रणवीर ने बताया कि वास्तविक गाना मुंबई की गलियों के दो रैपरों डिवाइन और नेजी द्वारा तैयार किया गया है और जब उन्होंने इसे पहली दफा सुना तो वह इसमें बहते चले गये.
उन्होंने कहा कि जब जोया ने पहली दफा इस फिल्म के बारे में बताया तो ‘मेरी गली में’ का वीडियो वह पहली चीज थी जो उन्हें दिखाई गयी. जोया ने कहा कि यह इस फिल्म की तासीर है. मैं इसे बनाना चाहती हूं और उनका दिमाग पूरी तरह से वीडियो के साथ बहता चला गया.
हंसिका मोटवानी की निजी तस्वीरें हुईं लीक, सोशल मीडिया पर लगातार हो रहीं वायरल
उन्होंने पीटीआई को बताया, ‘‘मैने पूरे रैप को रट लिया और इसके बाद से मैंने नेजी और डिवाइन के संगीत को सुनना शुरू कर दिया. मेरे लिए ‘मेरी गली में’ हमारे समाज में हो रहे आंदोलन के परिदृश्य की बड़ी महत्वपूर्ण खोज है और मुझे खुशी है कि मैं पहला व्यक्ति था जिसके पास तक एक गीत की सफलता पहुंची.’’
फिल्म में नेजी के किरदार के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता ने कहा कि संयोग से यह पहला गीत था जिस पर उन्होंने रैप किया. उन्होंने कहा कि यह ‘लगभग मेरी रूचि’ का था. उन्होंने कहा, ‘‘पहले जोया को मेरी रैपिंग क्षमता पर भरोसा नहीं था. मुझे पर्पल हैज स्टूडियो का वह दिन याद है. डिवाइन भी वहां था. वह वास्तव में बूथ में मेरे साथ था. मुझे उत्साहित करने और मेरा मार्गदर्शन करने के लिए और इस तरह पहला टेक पूरा हुआ.’’
पहले से भी ज्यादा हॉट हो गई है काजोल की बहन तनीषा, अब बिकिनी में पोस्ट की तस्वीरें
फिल्म में ‘मेरी गली में’ के अलावा दो और गाने ‘असली हिप हॉप’ और ‘अपना टाइम आयेगा’ भी रिलीज हो गये हैं. फिल्म के चार गानों में रणवीर ने अपनी आवाज दी है. 14 फरवरी को रिलीज होने वाली ‘गली बॉय‘ में आलिया भट्ट और कल्कि कोचलीन ने भी अभिनय किया है.
रणवीर ने कहा, "हिप-हॉप कुछ ऐसा है जो मेरे अंदर हमेशा से रहा है, तब से जब मैं बच्चा था. मेरा इसके प्रति स्वाभाविक लगाव और झुकाव है. मैं जोया की फिल्म में काम करने को लेकर रोमांचित था क्योंकि मैं हमेशा से ऐसी फिल्म करना चाहता था."
VIDEO: करणी सेना को कंगना रनौत की दो टूक, अपने बयान पर माफी मांगने से किया इंकार
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैं कक्षा तीन या चार में था, जब मैंने पहली बार हिप-हॉप किया था. मुझे स्नूप डॉग, तुपक शाकुर को सुनना बहुत पसंद था." उन्होंने बताया कि रैप दिग्गजों तुपाक शाकुर और एमिनेम ने उन्हें प्रेरित किया और उनके अंदर हिप-हॉप कलाकार को आकार दिया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रफुल्ल सारडाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion