रणवीर सिंह एक मेथड एक्टर हैं और वो अपने किरदार में पूरी तरह ढल जाने में यकीन करते हैं. हाल ही में रणवीर ने खुलासा किया है कि अपनी फिल्म 'लुटेरा' के दौरान उन्होंने खुद को किस तरह परेशान किया था. रणवीर सिंह अपनी हर फिल्म के लिए इतनी मेहनत करते हैं कि वो उसके कैरेक्टर में एकदम ढल सकें. इसी के बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म 'लुटेरा' के एक सीन में इमोशनल दिखने के लिए उन्होंने खुद को घूंसा मारा था.
'बैंड बाजा बारात' से लेकर 'बाजीराव मस्तानी' तक दर्शकों ने रणवीर सिंह की एक्टिंग स्किल्स का लोहा माना है. वहीं साल 2013 में उनकी फिल्म 'लुटेरा' रिलीज हुई थी, जिसमें उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म को लेकर रणवीर ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी इस फिल्म के एक सीन को परफेक्ट दिखाने के लिए खुद को शारीरिक चोट पहुंचाई, ताकि सीन एकदम असली लगे.
फिल्म 'लुटेरा' के बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि एक सीन में उन्हें गोली लगनी थी. इस सीन को असली प्रतीत कराने के लिए उन्होंने अपने पेट में घूंसा मारा था. रणवीर ने अनुपमा चोपड़ा को दिए एक इंटरव्यू में स्वीकार किया कि वो अपने फिल्म करियर के शुरुआती दौर में फिल्म मेकिंग के सभी प्रोसेस से एकदम नावाकिफ थे. इसी वजह से लुटेरा के इस सीन में उन्होंने खुद को तकलीफ पहुंचाई. लेकिन अब अगर उनको ऐसा कुछ करने को कहा जाए तो वो ऐसा नहीं करेंगे. वो अब इस क्राफ्ट को बेहतर तरीके से समझने लगे हैं.
रणवीर ने कहा, "अब मैं जब 'लुटेरा' को देखता हूं तो मैं उस सीन को इसी तरह देखता हूं, क्योंकि ये मुझे उस शारीरिक दर्द की याद दिलाता है. लेकिन अब मुझे अपने क्राफ्ट की जानकारी है और मैं इसके साथ कंफर्टेबल हूं. अब मैं जानता हूं कि सही इमोशंस लाने के अन्य तरीके भी हैं. "
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर अब फिल्म 83 में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म साल 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर आधारित है. इसमें रणवीर पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव का किरदार निभाएंगे. वहीं दीपिका पादुकोण इसमें उनकी पत्नी के रूप में दिखेंगी. फिल्म 83 अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज होगी.