Ranveer Singh Reaction On Priyanka Chopra Post: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इस वक्‍त करण जौहर के पॉपुलर शो ‘कॉफी विद करण 7’ (koffee with karan 7) को लेकर इंटरनेट पर छाए हुए हैं. उनके बेबाक अंदाज और हाजिरजवाबी के सभी कायल हैं. हाल ही में उनका 37वां बर्थडे था, जिसे उन्‍होंने अमेरिका में अपनी खूबसूरत वाइफ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ सेलिब्रेट किया.


सोशल मीडिया के जरिए कई सेलेब्‍स ने रणवीर को बर्थडे की बधाइयां दी. इनमें प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी शामिल हैं. उनके पोस्‍ट पर रणवीर का रिएक्‍शन जो आया है, वो फैंस को बेहद पंसद आ रहा है.


रणवीर के बर्थडे पर प्रियंका ने किया पोस्‍ट


रणवीर के बर्थडे पर प्रियंका चोपड़ा ने ‘गुंडे’ डेज की एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की. इस फिल्‍म में रणवीर और प्रियंका के साथ अर्जुन कपूर नजर आए थे. प्रियंका द्वारा पोस्‍ट किए गए थ्रो-बैक फोटो में वह और रणवीर आर्म रेसलिंग करते दिख रहे हैं. इसमें जहां प्रियंका मुस्‍कुराती नजर आ रही हैं, वहीं रणवीर अपने चेहरे पर गूफी एक्‍सप्रेशन के साथ दिख रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा  कि ‘हैप्‍पी बर्थडे बाबा,  वी नीड मोर पिक्‍चर्स’.


रणवीर का मजेदार रिएक्‍शन हो रहा वायरल


प्रियंका के पोस्‍ट के बाद रणवीर का जो रिएक्‍शन आया, वो चर्चा में आ गया. रणवीर ने लिखा, ‘’पीसी, यार मिस यू. यार! वापस आ जा. यार! रियली! मिस योर फुल पावर वाइबवाइब एंड अनमिस्‍टेकेबल पीसी एनर्जी अराउंट हियर.’’ रणवीर के इस रिएक्‍शन से प्रियंका और उनके बीच दोस्‍ती के तगड़े कनेक्‍शन को समझा जा सकता है.


प्रियंका (Priyanka Chopra) और रणवीर (Ranveer Singh) ने ‘गुंडे’ (Gunday) के अलावा ‘दिल धड़कने दो’ और ‘बाजीराव मस्‍तानी’ जैसी फिल्‍मों में साथ काम किया है. रणवीर की फिल्‍मों की बात करें तो वह आलिया भट्ट के साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगे. इस फिल्‍म में धर्मेंद्र, जया बच्‍चन और शबाना आजमी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. रोहित शेट्टी की फिल्‍म ‘सर्कस’ में भी वह काम कर रहे हैं. प्रियंका की बात करें तो वह फरहान अख्‍तर की फिल्‍म ‘जी ले जरा’ में दिखेंगी. वह फिल्‍म ‘सिटाडेल’ में भी काम कर रही हैं.


यह भी पढ़ें: Karan Kundrra ने गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश को बताया ‘मुश्किलें’, फैन बोला- आज भी पिटने का इरादा है क्या?