Ranveer Singh की ब्रांड वैल्यू Shah Rukh Khan-अक्षय कुमार से ज्यादा, जानें आलिया-दीपिका लिस्ट में कितने नंबर पर
Kroll's Celebrity Brand Valuation Report: स्टार्स के ब्रांड वैल्यूएशन की रिपोर्ट सामने आ गई है. जिसके अनुसार एक बार फिर रणवीर सिंह ने शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे दिग्गज स्टार्स को पछाड़ दिया है.ै
Kroll's Celebrity Brand Valuation Report: सिलेब्रिटीज के ब्रांड वैल्यू 2023 की रिपोर्ट अब सामने आ चुकी है. इसमें सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं स्पोर्ट्स की दुनिया के भी टॉप स्टार्स शामिल होते हैं. लिस्ट में पहला नाम तो इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली का है. लेकिन बॉलीवुड में शाहरुख और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स को पछाड़ते हुए एक्टर रणवीर सिंह ने दूसरे नंबर पर अपना कब्जा जमाया. वहीं इस साल एक्टर की ब्रांड वैल्यू में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है.
दूसरे नंबर पर रहे बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह
साल 2022 से बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ब्रांड्स के लिए एक पॉपुलर चॉइस बन गए हैं. कई प्रोजेक्ट्स और सफल साझेदारियों की वजह से एक्टर ब्रांड वैल्यू लगातार बढ़ती जा रही है. 'ब्रांड्स, बिजनेस, बॉलीवुड सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट में रणवीर सिंह का नाम दूसरे नंबर है. साल 2020 एक्टर की ब्रांड वैल्यू 102.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर थी. वहीं साल 2023 में ये बढ़कर दोगुनी यानि 203.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई है.
बता दें कि इस लिस्ट में पिछले साल एक्टर पहले नंबर थे लेकिन इस साल एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के पति और इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने उन्हें पछाड़कर 227.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ पहले नंबर पर जगह बनाई.
वहीं क्रॉल की सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट 2023 के अनुसार ‘जवान’ और ‘पठान’ के जरिए एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले किंग यानि शाहरुख खान तीसरे नंबर पर है. उनकी ब्रांड वैल्यू 120.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर है.
अक्षय कमार ने बनाई चौथे नंबर पर जगह
इस लिस्ट में अक्षय कुमार अब चौथे नंबर पर आए गए हैं. एक्टर की ब्रांड वैल्यू 11.17 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. वहीं लिस्ट में एक्ट्रेस आलिया भट्ट का नाम पांचवें नंबर पर है. एक्ट्रेस ब्रांड वैल्यू 10.11 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. इसके अलावा लिस्ट में दीपिका पादुकोण का भी नाम शामिल है. दीपिका ने लिस्ट में छठा स्थान हासिल किया है. उनकी ब्रांड वैल्यू 2023 में 9.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर रहीं.
इस लिस्ट में सातवें नंबर पर एम एस धोनी है. धोनी की ब्रांड वैल्यू 9.58 मिलियन अमेरिकी डॉलर रही. वहीं सचिन तेंदुलकर 9.13 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ब्रांड वैल्यू के साथ आठवें स्थान पर बने हुए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का नाम दसवें नंबर पर है.
ये भी पढ़ें-
एक्टिंग में नहीं चला सिक्का...तो सोशल मीडिया से करोड़ों कमाने लगीं सलमान की 'बहन', पहचाना ?