Lionel Messi संग Ranveer Singh ने शेयर की ये तस्वीर! इस फोटोग्राफर की फोटोशॉप को लेकर कर दी खिंचाई
Ranveer Singh-Lionel Messi: सुपरस्टार रणवीर सिंह ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 चैंपियन लियोनेल मेस्सी के संग फॉटोशॉप फोटो शेयर कर महफिल लूट ली है. इस पर 'सर्कस' एक्टर ने एक फोटोग्राफर पर तंस भी कसा है.
![Lionel Messi संग Ranveer Singh ने शेयर की ये तस्वीर! इस फोटोग्राफर की फोटोशॉप को लेकर कर दी खिंचाई Ranveer Singh shared photoshop pic with Lionel Messi and photographer Rohan Shrestha Lionel Messi संग Ranveer Singh ने शेयर की ये तस्वीर! इस फोटोग्राफर की फोटोशॉप को लेकर कर दी खिंचाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/24/64c6627caf2270ee6020891a4a7754791671867196768453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranveer Singh-Lionel Messi Photo: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हाल ही में कतर में समाप्त हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में काफी एक्टिव दिखे थे. स्टेडियम में बैठकर रणवीर सिंह ने फुटबॉल टीम अर्जेटीना और उसके कप्तान लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) काफी चियर किया. इस बीच इंडियन फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ ने शुक्रवार को लियोनेल मेस्सी के साथ एक तस्वीर को शेयर किया है. ऐसे में रणवीर सिंह ने इस फोटो में खुद को शामिल कर फोटोशॉप को लेकर रोहन की खिंचाई कर दी है.
मेस्सी के साथ रणवीर सिंह ने शेयर की ये तस्वीर
बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह ने 23 दिसंबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट तस्वीर को शेयर किया. इस फोटो में रणवीर सिंह, अर्जेंटीना के फीफा वर्ल्ड कप 2022 विनर कैप्टन लियोनेल मेस्सी और इंडियन फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ मौजूद हैं. रणवीर ने इस फोटो के कैप्शन में रोहन श्रेष्ठ की मजाकिया अंदाज में खिंचाई करते हुए लिखा है कि- सिर्फ इसलिए की आप फोटोशॉप जानते हैं तो इसका मतलब ये नहीं आप फोटोशॉप करके मुझे ही बार कर दें.
दरअसल रोहन श्रेष्ठ ने हाल ही में लियोनेल मेस्सी के साथ एक सेल्फी को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उसी सेल्फी में खुद को फोटोशॉप के जरिए ऐड कर के रणवीर सिंह ने पोस्ट किया है. रणवीर सिंह की इस तस्वीर पर रोहन ने फनी रिएक्शन दिया है. वहीं सोशल मीडिया पर लोग रणवीर और मेस्सी की इस फोटोशॉप तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं.
View this post on Instagram
फीफा में दिखा रणवीर-दीपिका जबरदस्त अंदाज
हाल ही में समाप्त हुई फीफा वर्ल्ड कप फाइनल 2022 में सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh), उनकी वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का जबरदस्त अंदाज दिखा. इस कपल ने इस दौरान ये दिखाया कि फुटबॉल के खेल के ये दोनों कितने दीवाने हैं. सोशल मीडिया पर भी रणवीर-दीपिका की कई तस्वीरें काफी पसंद की गईं. मालूम हो कि शुक्रवार को रणवीर सिंह की फिल्म 'सर्कस' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- इनकम टैक्स रेड के वक्त प्रियंका चोपड़ा के घर पर मौजूद थे शाहिद कपूर? सालों बाद जानें इसका सच
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)