रणवीर ने बताया, "'पद्मावत' हमारे देश की एक ऐतिहासिक फिल्म है. मुझे बेहद खुशी है और मैं अभिभूत हूं कि यह फिल्म न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर के दर्शकों द्वारा पंसद की गई." उन्होंने कहा, "यह एक ऐसी फिल्म है, जो हमेशा मेरे दिल के करीब है और मेरी पहली फिल्म 300 करोड़ में शामिल हुई है. 'पद्मावत' की यादें बहुत खास होंगी." उन्होंने खिलजी जैसी भूमिका के लिए भंसाली का आभार व्यक्त किया. उनका कहना है कि यह हमेशा उनके काम को चमकाएगी.
इसी के साथ रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फिल्म के गाने 'बिन ते दिल' की शूटिंग के एक वीडियो का लिंक भी शेयर किया. इस वीडियो में रणवीर सिंह , संजय लीला भंसाली और फिल्म की पूरी टीम पूरे दिल-ओ-जान से इस गाने को खूबसूरत बनाने में जुटी है. इस बिहाइंड द सीन वीडियो के अंत में संजय लीला भंसाली खिलजी बने रणवीर के काम से खुश होकर कहते दिख रहे हैं..रणवीर तू क्या करता है रे...!