Simmba Box Office Day 2: रणवीर की 'सिंबा' का बाक्स ऑफिस पर जलवा कायम, जानें कितना हुआ कलेक्शन
'सिंबा' का बजट लगभग 80 करोड़ रु. बताया जा रहा है. लेकिन जिस तरह से फिल्म कमाई कर रही है उसे देखकर लगता है कि ये चार दिन में 100 करोड़ रु. का आंकड़ा छू सकती है.
नई दिल्ली: रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म ‘सिंबा’ को बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिलने के बाद दूसरे दिन भी इसका जलवा कायम है. फिल्म ने दूसरे दिन 23.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. पहले दिन फिल्म ने 20.72 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. इस तरह से दो दिनों में 'सिंबा' ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 44.05 करोड़ का कारोबार कर लिया है. फिल्म के अभी और कमाई करने की उम्मीद है क्योंकि इस बीच कोई नई फिल्म नहीं रिलीज हो रही है.
#Simmba roars on Day 2... While Mumbai circuit is exceptional, the other circuits that were slightly low on Day 1 have also picked up... Growth on Day 2 [vis-à-vis Day 1]: 12.60%... Expected to score big numbers today... Fri 20.72 cr, Sat 23.33 cr. Total: ₹ 44.05 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 30, 2018
'सिंबा' का बजट लगभग 80 करोड़ रु. बताया जा रहा है. लेकिन जिस तरह से फिल्म कमाई कर रही है उसे देखकर लगता है कि ये चार दिन में 100 करोड़ रु. का आंकड़ा छू सकती है. आपको बता दें कि 'सिंबा' 4983 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है. जिसमें भारत में 4020 और ओवरसीज़ में 963 स्क्रीन्स शामिल हैं. इस फिल्म में रणवीर और सारा के अलावा विलेन के रूप में सोनू सूद भी हैं, जबकि अजय देवगन ने फिल्म में कैमियो किया है.
इस फिल्म से पहले रणवीर सिंह की ‘पद्मावत’ को 19 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी. इसके अलावा 'गुंडे' को 16.12 करोड़, 'गोलियो की रास लीला: राम रीली' को 16 करोड़ और 'बाजीराव मस्तानी' को 12.80 करोड़ की ओपनिंग हासिल हुई थी.
Ranveer Singh - Opening Day biz... 1. #Simmba ₹ 20.72 cr 2. #Padmaavat ₹ 19 cr [Thu] 3. #Gunday ₹ 16.12 cr 4. #GoliyonKiRaasleelaRamLeela ₹ 16 cr 5. #BajiraoMastani ₹ 12.80 cr India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 29, 2018
फिल्म में सीटीमार डायलॉग्स है और दमदार अभिनय के बलबूते ये फिल्म टोटल पैसा वसूल है. फिल्म के फर्स्ट हाफ में फिल्म दर्शकों को खूब हंसाने में कामयाब रही है. फ़िल्म के सेकेंड हाफ में एक्टर्स ने कहानी की गंभीरता को अपनी दमदार एक्टिंग से निखारा है. रणवीर का काम देखकर लगता है कि वह अपने हुनर को हर दिन तराशते हैं. रणवीर अपने हर एक किरदार पर खूब मेहनत करते हैं और वह परदे पर दिखता भी है.