Video: रणवीर सिंह की बहन ऋतिका ने वेडिंग पार्टी में पहली बार भाभी दीपिका के 'लुंगी डांस' पर मचाया धमाल
DeepVeer Wedding Party: रणवीर सिंह की बहन ऋतिका भवनानी ने न्यूली वेड कपल के लिए ग्रैंड वेडिंग पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में ऋतिका पहली बार इस तरह मस्त होकर अपनी भाभी दीपिका के गाने पर डांस करती दिखाई दे रही थी.
![Video: रणवीर सिंह की बहन ऋतिका ने वेडिंग पार्टी में पहली बार भाभी दीपिका के 'लुंगी डांस' पर मचाया धमाल Ranveer Singh sister Ritika Bahvnani dance video from DeepVeer Wedding Party on deepika padukone lungi dance Video: रणवीर सिंह की बहन ऋतिका ने वेडिंग पार्टी में पहली बार भाभी दीपिका के 'लुंगी डांस' पर मचाया धमाल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/25104501/pjimage-31.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DeepVeer Wedding Party: शनिवार को सुपरस्टार रणवीर सिंह की बहन ऋतिका भवनानी के न्यूली वेड अपने भाई और दीपिका पादुकोण के लिए एक शानदार वेडिंग पार्टी होस्ट की. इस पार्टी की इनसाइड तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर अब सामने आ रहे हैं. मुंबई के हयात होटल में हुई इस वेडिंग पार्टी में सभी ने दिल खोलकर डांस और मस्ती की. वीडियो को देखने के बाद साफ है कि रणवीर की बहन ऋतिका डांस और मस्त मौला व्यवहार के मामले में एकदम अपने भाई के जैसी ही हैं.
दीपिका ने रणवीर के साथ वेडिंग पार्टी में किया खूब डांस, सामने आई Inside Photos और Video
वेडिंग पार्टी में पहली बार रणवीर की बहन डांस करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऋतिका अपनी भाभी दीपिका पादुकोण की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के गाने 'लुंगी डांस' पर जबरदस्त डांस स्टेप्स करती दिखाई दे रही हैं.
बता दें कि ऋतिका सोशल मीडिया और लाइमलाइट से काफी दूर ही रहना पसंद करती हैं लेकिन वो रियल लाइफ में ब्यूटी विद माइंड हैं. ऋतिका का यूं डांस करते वीडियो भी पहली बार ही सोशल मीडिया पर सामने आया है.
इसके साथ ही रणवीर और दीपिका एक दूसरे के साथ खूब डांस और मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. पार्टी में जहां रणवीर का लुक पहले ही सामने आ गया था वहीं दीपिका के लुक का सभी को काफी बेसब्री से इंतजार था.
आपको बता दें कि इस पार्टी में कुछ खास लोग शामिल हुए. इस वेडिंग पार्टी के लिए रणवीर सिंह ने ऐसा अवतार लिया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर इस पार्टी में पहुंचे रणवीर सिंह की ऐसी तस्वीरें देखने को मिली हैं.
View this post on Instagram
रणवीर सिंह के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. रणवीर सिंह का ये लुक देखकर फैंस को उनके पिछली फिल्म 'पद्मावत' में निभाए गए किरदार अलाउद्दीन खिलजी की यादें भी ताजा हो गई हैं. वहीं दीपिका भी किसी क्वीन से कम नहीं लग रही हैं.
अपने इस खास मौके पर रणवीर सिंह ने मनीष अरोरा की डिजाइनर ड्रेस पहनी. हमेशा ही रणवीर अपने लुक से चाहने वालों को चौका देते हैं. आज भी ऐसा ही हुआ.
मुंबई के हयात होटल में इस जोड़े के स्वागत के लिए खूब तैयारियां की गई हैं. इस पार्टी की कुछ इनसाइड तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जिनमें दिख रहा है कि किस खास तरीके से इनका स्वागत किया गया. जो तस्वीरें सामने आई हैं उन्हें देखकर तो यही लग रहा है कि यहां खूब धमाल हुआ है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)