रणवीर सिंह ने अपने इस लुक पर किया इतना खर्चा, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
अभिनेता रणवीर सिंह ने अपने 2 लाख रुपये से भी ज्यादा कीमत के सिर से पैर तक के बरबेरी लुक से सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है.
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह बी टाउन के इकलौते ऐसे फैशन आइकॉन हैं जिनका स्टाइल स्टेटमेंट हमेशा ही चर्चाओं में रहचा है. रणवीर सिंह अपने अतरंगी लिबासों से सभी को हैरान करते रहते हैं. स्टार पार्टी से लेकर अवॉर्ड इवेंट में सभी को रणवीर के लुक्स का काफी बेसब्री से इंतजार रहता है. क्योंकि जितने एक्सपेरिमेंट रणवीर अपने लुक्स के साथ करते उतने बी टाउन में कम ही एक्टर करते दिखाई देते हैं.
अब एक बार फिर से अभिनेता रणवीर सिंह ने अपने 2 लाख रुपये कीमत के सिर से पैर तक के बरबेरी लुक से सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है. फैशन को लेकर अपने नजरिये के लिए चर्चित रणवीर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. शेयर की गई तस्वीर में उन्हें बरबेरी टी-शर्ट और उसके ऊपर बॉम्बर जैकेट, ट्रैक पैंट्स और स्नीकर्स पहने देखा जा सकता है.
बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम के अनुसार, रणवीर की मोनोग्राम स्ट्रिप टी-शर्ट की कीमत 33,177 रुपये है, मोनोग्राम बॉम्बर जैकेट की कीमत 93,312 रुपये है, मोनोग्राम ट्रैक पैंट्स की कीमत 51, 480 रुपये और मोनोग्राम स्नीकर्स की कीमत 33,177 रुपये है. इस हिसाब से 'पद्मावत' के अभिनेता ने कुल 2,11,146 रुपये कीमत के कपड़े पहने थे.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब रणवीर ने अपने ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से सुर्खियां बटोरी हो. 33 वर्षीय स्टार ने पहले भी अपने मारियो पोशाक को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. रणवीर अपने इंटरव्यू में भी कह चुके हैं कि फैशन को लेकर जज होने से डरना उन्होंने छोड़ दिया है. उन्हें जो अच्छा लगता है, वही पहनते हैं.