Ranveer Singh Cirkus Box Office Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘सर्कस’ (Cirkus) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फिसड्डी साबित हुई है. रिलीज के 7 दिन बाद भी डायरेक्टर रोहित शेट्टी की ‘सर्कस’ उम्मीद के मुताबिक बेहद कम कमाई कर पाई है. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि ‘सर्कस’ ने एक सप्ताह में अब तक कुल कितने करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. 


बॉक्स ऑफिस पर निकला ‘सर्कस’ का दम


रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की कॉमेडी मसाला फिल्म गोलमाल फ्रेंचाइजी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. लेकिन ‘सर्कस’ उस हिसाब से दर्शकों को दिल को बिल्कुल भी नहीं छू सकी है. जिसकी वजह से इस फिल्म को ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक फ्लॉप माना जा रहा है. क्योंकि ‘सर्कस’ रिलीज के 7 दिनों में अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से किसी को भी प्रभावित नहीं कर सकी है.


गौर करें ‘सर्कस’ के 7वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘सर्कस’ ने गुरुवार को महज 2.10 करोड़ की कमाई की है, जो फिल्म के स्टारडम के हिसाब से बेहद निराशाजनक है. रणवीर सिंह की फिल्म ‘सर्कस’ 60 के दशक के स्टोरी प्लॉट पर बनाई गई है, जिसमें कई सीन्स ऐसे हैं जो आपको हंस-हंस कर लोटपोट होने पर मजबूर कर देंगे. लेकिन फिल्म की कमजोर कहानी असफलता का कारण बनी है. 


‘सर्कस’ ने अब तक किया इतना कलेक्शन


23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘सर्कस’ (Cirkus) से फैंस और मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन ये फिल्म न तो फैंस को रास आई और न ही मेकर्स की उम्मीदों पर उतरी. ‘सर्कस’ के इस कम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से यकीनन तौर पर मेकर्स को करारा झटका लगा है. मालूम हो कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर ‘सर्कस’ ने रिलीज के इन 7 दिनों में अब तक बॉक्स ऑफिस पर 30.40 करोड़ का कारोबार ही किया है.


यह भी पढ़ें - Hardik Pandya ने 'रॉकी भाई' के साथ शेयर कीं फोटोज, कैप्शन में क्यों लिखा केजीएफ 3?