Ranveer vs Wild: दीपिका पादुकोण के लिए फूल लेने निकले रणवीर सिंह के साथ हुआ कुछ ऐसा, फूट-फूट कर रोने लगे एक्टर
Ranveer vs Wild Bear Grylls: रणवीर वर्सेज वाइल्ड शो के दौरान कुछ ऐसा हुआ है, जिसकी वजह बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह रोते हुए नजर आए हैं.
Ranveer Singh vs Wild with Bear Grylls: हिंदी सिनेमा के सुरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का लेटेस्ट शो रणवीर वर्सेज वाइल्ड (Ranveer vs Wild) इन दिनों काफी चर्चा में है. रणवीर वर्सेज वाइल्ड की शुरुआत बीते शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर हो चुकी है. जिसके हर एपिसोड में दर्शकों को काफी रोमांच देखने को मिल रहा है. लेकिन इस एडवेंचर रियलिटी शो के लेटेस्ट एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ है, जब रणवीर सिंह फूट-फूट कर रोने लगे और उन्हें रणवीर वर्सेज वाइल्ड के होस्ट बियर ग्रिल्स (Bear Grylls) समाझाते हुए नजर आए.
आखिर क्यों रोने लगे रणवीर सिंह
गौरतलब है कि रणवीर वर्सेज वाइल्ड की शुरुआत में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने बताया था कि वह इस शो में अपनी वाइफ दीपिका पादुकोण के लिए आए हैं. दरअसल इस शो के जरिए रणवीर सिंह बेहद अनमोल फूल सर्बिका रामोंडा को दीपिका के लिए ले जाना चाहते हैं. लेकिन शो के एपिसोड के दौरान रणवीर सिंह को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. जंगली जानवर, ऊंची पहाडियां और नदियों को पार करते हुए खतरों का समाना कर रणवीर सिंह बुरी तरह थक गए. जिसके तहत एक मौके पर उनकी हिम्मत जबाव देनी लगी और वह फूट-फूट कर रोने लगे. रणवीर की आंखों से आंसू बह रहे थे, जैसा कि आप इस तस्वीर में देख सकते हैं.
बियर ग्रिल्स ने किया हौसला अफजाई
रणवीर वर्सेज वाइल्ड के दौरान रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को इस तरह से रोत हुए देख शो के होस्ट बियर ग्रिल्स (Bear Grylls) ने उनका हौसला अफजाई किया. ग्रिल्स ने रणवीर को बताया इस एडवेंचर शो के दौरान खतरा तो बना रहेगा. लेकिन तुमको हिम्मत नहीं तोड़नी है. बियर ग्रिल्स की बातें सुनकर उठ खड़े हुए और अपनी मंजिल की तरफ आगे बढ़ गए. जिसमें रणवीर सिंह को सफलता भी हासिल हुई.
Tejasswi Prakash के साथ सेट पर रोमांटिक हुए Karan Kundrra, सभी देखकर रह गए हैरान
बेबी बंप के साथ Alia Bhatt के फोटो हो रहे वायरल, सेट पर हार्डवर्क करती दिखीं एक्ट्रेस