मुंबई: ‘सिंबा’ और ‘गली बॉय’ के बाद अब रणवीर सिंह अपनी अगली फिल्म ‘83’ की तैयारियों में जुट गए हैं. इस फिल्म में रणवीर दिग्गज ऑलराउंडर और 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप के कप्तान कपिल देव के किरदार को परदे पर निभाते हुए नज़र आएंगे. रणवीर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो बल्लेबाज़ी के तौर तरीके सीखते नज़र आ रहे हैं.
तस्वीर में रणवीर साथ क्रिकेटर बलविंदर सिंह संधू नज़र आ रहे हैं जो कि उन्हें बल्लेबाज़ी के टिप्स दे रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं. साल 2018 की शुरुआत में ही इस फिल्म का एलान कर दिया गया था. भारत के वर्ल्ड कप जीत पर बनी ये पहली फिल्म होगी.
हाल ही में रणवीर सिंह की फिल्म ‘गली बॉय’ का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है. ट्रेलर में रणवीर का अभिनय काफी दमदार नज़र आया है. ‘गली बॉय’ में रणवीर के साथ आलिया भट्ट भी नज़र आ रही हैं. फिल्म का निर्देशन ज़ोया अख्तर ने किया है.
रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ भी हाल ही में रिलीज़ हुई है. रिलीज़ के बाद से ही ‘सिंबा’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म ने दो हफ्ते में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
यहां देखें 'गली बॉय' का ट्रेलर...