एक्सप्लोरर
Advertisement
रणवीर सिंह ने 'गली बॉय' में गाए हैं 4 गाने, 10 महीने तक ली थी ट्रेनिंग
निर्देशक ज़ोया अख्तर की फ़िल्म 'गली बॉय' में रणवीर सिंह जबरदस्त रैप करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में उनकी फिल्म का गाना "अपना टाइम आएगा" में रणवीर की रैपिंग स्किल को काफ़ी पसंद किया जा रहा है.
निर्देशक ज़ोया अख्तर की फ़िल्म 'गली बॉय' में रणवीर सिंह जबरदस्त रैप करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में उनकी फिल्म का गाना "अपना टाइम आएगा" में रणवीर की रैपिंग स्किल को काफ़ी पसंद किया जा रहा है. लेकिन खबरों की मानें तो फ़िल्म के लिए अपना पहला गीत रिकॉर्ड करने से पहले अभिनेता ने रैपर डिवाइन और नैज़ी से 10 महीने तक ट्रेनिंग ली थी ताकि वह बखूबी इस भूमिका को निभा सके.
सूत्रों के मुताबिक रणवीर सिंह ने फ़िल्म के चार गानों को आवाज़ दी है, जिसमें डिवाइन और नेजी का हिट रैप "मेरी गली में" का रीक्रिएटेड वर्जन भी शामिल किया गया है. सूत्रों ने बताया कि ये सभी गाने आसानी से पेशेवर रैपर्स द्वारा गाए जा सकते थे, लेकिन रणवीर ने सोचा कि अगर गानों को अपनी आवाज में गाएंगे तो वह अपने कैरेक्टर के साथ ज्यादा कनेक्ट कर पाएंगे. उन्होंने अपने गाने 10 महीने तक डिवाइन और नेजी सहित अन्य रैपर्स के साथ ट्रेनिंग ली.
रणवीर के अनुसार गानों के माध्यम से अपने कैरेक्टर की भावनाओं को व्यक्त करना जरूरी था. "मैं फ़िल्म में एक शांत किरदार निभा रहा हूं, जो अपने संगीत के जरिये अपना गुस्सा जताता है." रणवीर सिंह फ़िल्म में धारावी की झोपड़ियों में रहने वाले शख़्स की भूमिका में नज़र आएंगे, जबकि आलिया भट्ट एक मुसलिम परिवार की लड़की के किरदार में नजर आएंगी. यह एक म्युजिकल ड्रामा फ़िल्म है लिहाजा दर्शक बेसब्री से फ़िल्म की रिलीज का इंतज़ार कर रहे है. फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और कल्कि कोचलिन भी प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे. एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा निर्मित, जोया अख्तर द्वारा निर्देशित "गली बॉय" 14 फरवरी 2019 को रिलीज होगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रफुल्ल सारडाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion