सूत्रों के मुताबिक रणवीर सिंह ने फ़िल्म के चार गानों को आवाज़ दी है, जिसमें डिवाइन और नेजी का हिट रैप "मेरी गली में" का रीक्रिएटेड वर्जन भी शामिल किया गया है. सूत्रों ने बताया कि ये सभी गाने आसानी से पेशेवर रैपर्स द्वारा गाए जा सकते थे, लेकिन रणवीर ने सोचा कि अगर गानों को अपनी आवाज में गाएंगे तो वह अपने कैरेक्टर के साथ ज्यादा कनेक्ट कर पाएंगे. उन्होंने अपने गाने 10 महीने तक डिवाइन और नेजी सहित अन्य रैपर्स के साथ ट्रेनिंग ली.
रणवीर के अनुसार गानों के माध्यम से अपने कैरेक्टर की भावनाओं को व्यक्त करना जरूरी था. "मैं फ़िल्म में एक शांत किरदार निभा रहा हूं, जो अपने संगीत के जरिये अपना गुस्सा जताता है." रणवीर सिंह फ़िल्म में धारावी की झोपड़ियों में रहने वाले शख़्स की भूमिका में नज़र आएंगे, जबकि आलिया भट्ट एक मुसलिम परिवार की लड़की के किरदार में नजर आएंगी.
यह एक म्युजिकल ड्रामा फ़िल्म है लिहाजा दर्शक बेसब्री से फ़िल्म की रिलीज का इंतज़ार कर रहे है. फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और कल्कि कोचलिन भी प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे. एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा निर्मित, जोया अख्तर द्वारा निर्देशित "गली बॉय" 14 फरवरी 2019 को रिलीज होगी.