मुंबई: अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि एक समय था जब उन्हें लगता था कि वह बॉलीवुड में कभी कोई मुकाम हासिल नहीं कर पाएंगे क्योंकि उनका कोई फिल्मी जुड़ाव नहीं था. रणवीर ने कहा, "संघर्ष के दिनों में मुख्य कलाकार बनने का एहसास शायद बहुत दूर था. मैं 10वीं में था. मुझे एहसास हुआ कि मेरा सपना शायद कभी सच नहीं होगा क्योंकि मेरे आसपास के अधिकांश लोग फिल्म बिरादरी से थे."


अभिनेता ने अभिनय करियर में अपने शुरुआती दिनों के बारे में 'स्टैरी नाइट्स 2. ओह!' के एक एपिसोड में बताया. इसका प्रसारण रविवार को जी कैफे पर होगा.






उन्होंने कहा, "मैंने उस चीज के लिए समझौता करना उचित समझा जो मेरी पहुंच के भीतर है. इसलिए, मैंने आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका के एक विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने का फैसला किया और मुझे टाल मटोल के कारण कक्षाओं के लिए पंजीकरण करने में देरी हो गई, जिसके बाद यह पता लगा कि नॉन-मेजर्स के लिए एक्टिंग क्लास में एक स्लॉट खाली था, इसलिए मैंने उसमें दाखिला ले लिया."


उन्होंने बताया, "मुझे मेरे प्रशिक्षक ने पहले दिन परफॉर्म करने को कहा और सभी को मेरी परफॉर्मेस पसंद आई और उस समय मुझे एहसास हुआ कि मैं एक कलाकार हूं."


देखें 'गली बॉय' का डायलॉग प्रोमो...



आपको बता दें कि आज रणवीर सिंह हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े नामों में शुमार किए जाते हैं. उनकी फिल्में 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करती हैं. हाल में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म 'सिंबा' ने तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल ही मचा दिया था. उससे पहले रणवीर 'पद्मावत' में नज़र आए थे. इस कामयाब फिल्म में उनके अभिनय को जबरदस्त तरीके से सराहना मिली थी.


इस वक्त रणवीर अपनी अगली फिल्म 'गली बॉय' की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन ज़ोया अख्तर ने किया है. ट्रेलर से लेकर तमाम गाने और डायलॉग प्रोमो अभी से दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. फिल्म में रणवीर सिंह ने एक रैपर की भूमिका निभाई है. उनके साथ आलिया भट्ट अहम रोल में हैं. फिल्म 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...