Liger Trailer Launch: विजय देवराकोंडा की फिल्म 'लाइगर' के ट्रेलर लॉन्च पर खास मेहमान होंगे रणवीर सिंह
Liger Trailer Launch: विजय देवराकोंडा की फिल्म लाइगर के ट्रेलर को बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह करेंगे लांच. अर्जुन रेड्डी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.
![Liger Trailer Launch: विजय देवराकोंडा की फिल्म 'लाइगर' के ट्रेलर लॉन्च पर खास मेहमान होंगे रणवीर सिंह Ranveer Singh to be a special guest at trailer launch of Vijay Deverakonda Movie Liger ANN Liger Trailer Launch: विजय देवराकोंडा की फिल्म 'लाइगर' के ट्रेलर लॉन्च पर खास मेहमान होंगे रणवीर सिंह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/20/cdb63c9edeb81232968cab00faa8971a1658301674_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Liger Trailer Launch: अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy) फेम विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) की पहली हिंदी फिल्म लाइगर की रिलीज को लेकर उनके फैन्स में काफी उत्सुकता देखी जा रही है. बॉक्सिंग पर आधारित विजय देवराकोंडा की इस एक्शन फिल्म में उनका अंदाज कैसा होगा, इसे लेकर उनके फैन्स लाइगर के ट्रेलर के लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म (Film) के ट्रेलर की रिलीज डेट के साथ-साथ एक और खबर सामने आई है.
गुरुवार की शाम को रिलीज होने जा रहे लाइगर के ट्रेलर लॉन्च में बॉक्सर बने विजय देवराकोंडा, फिल्म के हीरोइन अनन्या पांडे, डायरेक्टर पुरी जन्ननाथ, फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर के अलावा खास मेहमान के तौर पर रणवीर सिंह भी मौजूद रहेंगे. हालांकि फिल्म से रणवीर सिंह का कोई लेना देना नहीं है. मगर करण जौहर ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में तड़का लगाने के लिए रणवीर सिंह को चीफ गेस्ट के तौर पर इनवाइट किया है.
View this post on Instagram
सब जानते हैं कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जब भी कभी अपनी किसी फिल्म, ऐड या शो को प्रमोट करने के लिए जाते हैं, तो उस इवेंट पर उनका जोश और एनर्जी देखते ही बनती है. पूरे इवेंट के दौरान वो खूब मस्ती करते हैं और अक्सर ऐसी बातें भी बोल जाते हैं जो कोई सोच भी नहीं सकता. ऐसे में चीफ गेस्ट के तौर पर रणवीर सिंह लाइगर (Liger) के ट्रेलर लॉन्च पर क्या कुछ करते और कहते हैं, ये देखना बड़ी ही दिलचस्प रहेगा.
जब Arbaaz Khan से एक दिन में ही Malaika Arora ने की दो बार शादी, ये थी बड़ी वजह
जब Shah Rukh Khan के सामने अपने बच्चों के नाम भूल गए थे लालू प्रसाद यादव, जानें ये मज़ेदार वाकया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)