मुंबई: बड़े पर्दे पर दमदार अभिनय के लिए मशहूर एक्टर रणवीर सिंह फिल्म '83' में भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव के रोल में नजर आने वाले हैं. इस मूवी में रणवीर कपिल देव का फेमस नटराज शॉट लगाते हुए देखे जाएंगे. रणवीर के इस शॉट को खेलते हुए एक तस्वीर जारी की गई है. आपको बता दें कि कपिल देव ने 1983 के विश्वकप में सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रनों की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने ऐसे शॉट्स लगाए थे.


कबीर खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह ने काफी मेहनत की है और वह फिल्म की जारी शुरुआती तस्वीरों में लुक से बिल्कुल कपिल देव लग रहे हैं. फिल्म में मोहिंदर अमरनाथ के रूप में साकिब सलीम, संदीप पाटिल के रूप में चिराग पाटिल नजर आएंगे.


इस फिल्म की ब्रिटेन के विभिन्न जगहों और मुंबई में शूटिंग हुई है. फिल्म में रणवीर के साथ कपिल देव की पत्नी की भूमिका में दीपिका पादुकोण भी दिखाई देंगी. बता दें कि शादी के बाद यह पहला मौका होगा जब रणवीर और दीपिका स्क्रीन साझा करेंगे.


यह फिल्म 1983 के क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत की शानदार जीत की कहानी पर आधारित है. फिल्म अगले साल 10 अप्रैल को तीन भाषाओं में रिलीज होने जा रही है. 1983 के वर्ल्डकप को भारत ने जीतकर वेस्ट इंडीज को हैट्रिक लगाने से रोका था. वेस्ट इंडीज की टीम 1975 और 1979 का वर्ल्डकप जीतकर तीसरी बार फाइनल में थी.


यह भी पढ़ें-


अमिताभ बच्चन ने शेयर की बेड रेस्ट की तस्वीर, कहा- चोट से उबरने के लिए आराम की जरूरत


Inside Photos & Videos: रणवीर सिंह संग अपनी फ्रेंड की शादी में पहुंचीं दीपिका पादुकोण, डांस फ्लोर पर लगा दी आग