Ranveer Vs Wild: रणवीर सिंह के शो को मिली शानदार सफलता, अब बेयर ग्रिल्स के साथ 2 और सीजन में दिखेंगे एक्टर
Ranveer With Bear Grylls: हाल ही में ओटीटी पर आया शो रणवीर वर्सेस वाइल्ड को दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, जिसके बाद एक्टर अपने एक और पावर पैक्ड शो की तैयारी में हैं.
![Ranveer Vs Wild: रणवीर सिंह के शो को मिली शानदार सफलता, अब बेयर ग्रिल्स के साथ 2 और सीजन में दिखेंगे एक्टर ranveer singh to return with bear grylls in season 2 of ranveer vs wild Ranveer Vs Wild: रणवीर सिंह के शो को मिली शानदार सफलता, अब बेयर ग्रिल्स के साथ 2 और सीजन में दिखेंगे एक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/03/03e5e6be4be74f4db73e3fe0790ac8511659518600_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranveer Vs Wild To Return For 2 Seasons: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह हाल ही में अपने पहले ओटीटी शो रणवीर वर्सेस वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स (Ranveer Vs Bear Grylls) में नजर आए थे. नेटफ्लिक्स के इस स्पेशल इंटरेक्टिव शो को दुनिया भर में लोगों से काफी अच्छे रिसपॉन्स मिले हैं. यही वजह है कि अब एक्टर इस शो के दो और सीजन्स के साथ लौटने वाले हैं.
रणवीर वर्सेस वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स एक्टर रणवीर सिंह का पहला नॉन फिक्शन शो रहा. शो के पहले सीजन की सफलता के बाद, ऐसा लग रहा है कि निर्माताओं ने दो और सीजन के लिए हरी झंडी दे दी है. सूत्र के मुताबिक, रणवीर जल्द एक साहसिक ए़वेंचर के लिए जा रहे हैं. हो सकता है वह इसी सितंबर के महीने में बेयर ग्रिल्स के साथ अपने नॉन फिक्शन शो की बैक टू बैक शूटिंग करने वाले हैं. पहला सीजन जहां दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है तो वहीं आने वाले बाकी दो सीजन्स को एक शानदार इंटरेक्टिव शो के रूप में देखा जा रहा है. इस सीजन में रणवीर कुछ खतरनाक और जोखिम भरे स्टंट्स करते नजर आएंगे हैं. बताया जा रहा है कि, पहले सीजन की तरह अगले सीजन को भी यादगार व सराहनिय बनाने के लिए रणवीर अपना पूरा समय और एनर्जी देने वाले हैं.
रणवीर की फिल्में
बात करें वर्क फ्रंट की तो रणवीर सिंह अपनी आगामी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem kahani) को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वह फिल्म 'सर्कस' (Circus) में भी नजर आएंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)