(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राहा की तरह अपने होने वाले बेबी की परवरिश करना चाहते हैं रणवीर सिंह, रणबीर कपूर से लिए ये टिप्स
Ranveer Kapoor-Ranbir Singh Bond: रणवीर सिंह रणबीर कपूर के उनकी बेटी के आने के बाद पैटर्निर्टी लीव लेने से काफी इम्प्रेस्ड थे. वहीं अब खबर है कि रणवीर सिंह भी ऐसा ही करने का बारे में सोच रहे हैं.
Ranveer Kapoor-Ranbir Singh Bond: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार हैं. 29 फरवरी को कपल ने बड़े ही अलग अंदाज में अपने प्रेग्नेंट होने की खबर दी थी. पोस्ट के जरिए पता चला था कि रणवीर-दीपिका सितंबर 2024 में अपने पहले बच्चे का वेलकम करेंगे. ऐसे में रणवीर सिंह ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं और एक अच्छे पिता बनने के लिए उन्होंने एक्टर रणबीर कपूर से टिप्स लिए हैं.
रणबीर कपूर पिछले साल ही एक बेटी के पिता बने हैं. उनकी बेटी का नाम राहा कपूर है. वहीं रणवीर सिंह अब पिता बनने वाले हैं. हाल ही में रणवीर और रणबीर अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में मिले थे. पार्टी के एक अंदरूनी सूत्र ने बॉलीवुड लाइफ को बताया कि रणवीर सिंह, रणबीर कपूर की फादरहुड जर्नी से बहुत इंप्रेस हुए थे और दोनों ने इस बारे में काफी बातचीत की.
View this post on Instagram
एक साल की पैटर्निटी लीव ले सकते हैं रणवीर सिंह
सूत्र ने बताया कि रणवीर सिंह ने रणबीर कपूर से पेरेंटहुड के टिप्स लिए. रणवीर इस बात से भी काफी इम्प्रेस्ड थे कि रणबीर ने अपनी बेटी के आने के बाद पैटर्निर्टी लीव ली. वहीं अब खबर है कि रणवीर सिंह भी ऐसा ही करने का बारे में सोच रहे हैं. रणवीर एक ब्रेक लेना चाहता है और अपनी पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान अपना वाइफ दीपिका पादुकोण के साथ रहकर उनका ख्याल रखना चाहते हैं.
दीपिका पादुकोण भी ले सकती हैं ब्रेक
बॉलीवुड लाइफ ने कपल के करीबी सूत्र के हवाले से बताया कि रणवीर सिंह दीपिका और अपने बच्चे के साथ रहने के लिए एक साल की मैटर्निटी लीव लेने की प्लानिंग कर रहे हैं. वहीं दीपिका पादुकोण भी मैटर्निटी लीव लेने की तैयारी कर ली है. वहीं रणवीर सिंह ने अगले साल 'डॉन 3', 'शक्तिमान' और आदित्य धर की एक्शन फिल्में शुरू होने से पहले कोई भी प्रोजेक्ट ना करने का फैसला किया है ताकि वे दीपिका और बच्चे के साथ समय गुजार सकें.
ये भी पढ़ें: इस फिल्म क्रिटिक ने की राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के हौंसले की तारीफ, कहा- 'मैं इनकी जगह होता तो भाग जाता'