ट्रिमिंग कराने से पहले इस अभिनेता ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर की जिसमें वो अपनी मूछों पर ताव देते नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो के जरिए रणवीर ने कहा कि वो अपनी दाढ़ी के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं. रणवीर ने कहा, "अब वो समय आ गया है कि इसे हटाना पड़ेगा और मैं बहुत ही नर्वस महसूस कर रहा हूं." इसके बाद उन्होंने खुद ही कैंची लेकर दाढ़ी और मूछों को काट दिया फिर ट्रिमिंग कराई. यहां देखें Video-
इसके बाद रनवीर सिंह ने Before और After की तस्वीर भी शेयर की.
रणवीर सिंह ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि वो अपनी दाढ़ी और मूछों को मिस करेंगे.
इंस्टाग्राम पर इस अभिनेता ने ट्रिमिंग की वीडियो भी शेयर की.
यहां आपको याद दिला दें कि रणवीर सिंह ने फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए भी मूछें रखी थीं और उस फिल्म को पूरा करने के बाद खुद दीपिका पादुकोण ने उनकी दाढ़ी और मूछों को काट दिया था. लेकिन इस बार खुद रणवीर ने ही किया है.
आपको बता दें कि रणवीर सिंह ने ऐसा लुक फिल्म 'पद्मावती' के लिए रखा था जिसमें वो अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं. अब उन्हें अलाउद्दीन खिलजी के युवा अवस्था वाले सीन की शूटिंग करनी है जिसकी वजह से उन्हें अपनी दाढ़ी और मूछों को हटाना पड़ा है. इस फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली है.