Ranveer Singh Deepika LipLock : इन दिनों दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां (Geheraiyan) जितनी चर्चा में है उतनी ही चर्चा में है रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की एक फोटो जिसे एक्टर ने फिल्म रिलीज़ होने के बाद पोस्ट किया है. इस फोटो में दीपिका और रणवीर बड़ी गहराई में डूबकर एक दूसरे के साथ लिपलॉक करते दिख रहे हैं. इस ब्लैक एंड व्हाइट में रणवीर और दीपिका बीच किनारे खड़े हैं और मदहोश होकर एक दूसरे को किस कर रहे हैं. एक तरफ जहां ये फोटो देखने के बाद दीपवीर के फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस फोटो की वजह से रणवीर का सोशल मीडिया पर काफी मज़ाक भी उड़ रहा है. अगर आप रणवीर की इस फोटो पर कमेंट पढ़ेंगे तो आपको अंदाज़ा हो जाएगा कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं.
दीपवीर इस फोटो को लोग 'गहराइयांट' से जोड़ रहे हैं और जमकर एक्टर की खिचाई कर रहे हैं. एक यूज़र ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है 'दिल पर पत्थर रखकर बोल रहा है.' अन्य यूज़र ने लिखा, 'गहराइयां देखकर जलन हुई ना.' इन कमेंट्स के अलावा कुछ यूज़र फिल्म का भी मज़ाक उड़ा रहे हैं.
आपको बता दें दीपिका पादुकोण की 'गहराइयां' 11 फरवरी को ही ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई है. फिल्म का निर्देशन शकुन बत्रा ने किया है. फिल्म के दीपिका के साथ अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा नज़र आ रहे हैं. रिव्यू की बात करें गहराइया लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई है. सोशल मीडिया पर फिल्म का जमकर मज़ाक उड़ रहा है. फिल्म में सिद्धांत और दीपिका के बीच काफी हॉट कैमिस्ट्री दिखाई है जिसकी काफी चर्चा हो रही है.