नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सिंबा' की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में वो एक दबंग पुलिस वाले का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. ऐसे में फिल्म की शूटिंग का एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फैंस के साथ साझा किया है. इस वीडियो में वो महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध को रोकने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं.
रणवीर-दीपिका की शादी की तारीख हुई CONFIRM, इस दिन रणवीर की दुल्हन बनेंगी दीपिका
शूटिंग के दौरान के इस वीडियो में रणवीर कोई डायलॉग बोलते तो नहीं नजर आ रहे हैं. लेकिन इस वीडियो में लिखा है कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध नहीं रोकोगे तो अगला शिकार तुम्हारे परिवार की महिला हो सकती हैं. वहीं रणवीर की बात करें को वीडियो में उनका दमदार लुक नजर आ रहा है. इस वीडियो को उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर फैंस के साथ साझा किया था.
VIDEO: रणवीर सिंह ने सड़क पर शख्स से कहा बम दिखा, फिर यूं ली सेल्फी
सोशल मीडिया पर रणवीर के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. अभी तक इस वीडियो को 4,55,299 लाख यूजर्स ने देख लिया है. साथ ही फैंस इसे जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान फिल्म में रणवीर के साथ लीड रोल में नजर आने वाली हैं.
रणवीर सिंह के साथ डेब्यू करेगी इस बड़े स्टार की बेटी, ये रही पूरी जानकारी
ये फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म में रणवीर का लुक देखने के बाद फैंस का कहना है कि वो पुलिस वाले के किरदार में 'सिंघम' के अजय देवगन की तरह दिखाई दे रहे हैं.