रणवीर सिंह ने बर्थडे पार्टी में 'अपना टाइम आएगा' गाकर लूटी महफिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Ranveer Singh Viral Video: रणवीर सिंह ने अपने एक करीबी दोस्त के बर्थडे बैश में अपनी फिल्म 'गली बॉय' का पॉपुलर गाना 'अपना टाइम आएगा' गाया. सोशल मीडिया पर उनकी परफॉर्मेंस का वीडियो वायरल हो रहा है.
![रणवीर सिंह ने बर्थडे पार्टी में 'अपना टाइम आएगा' गाकर लूटी महफिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो ranveer singh viral video singing apna time aayega in a birthday party रणवीर सिंह ने बर्थडे पार्टी में 'अपना टाइम आएगा' गाकर लूटी महफिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/06/1084ed9e28629901400015527b77564b1712391668692646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranveer Singh Viral Video: अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में अपना जलवा दिखाने के बाद अब एक बार फिर रणवीर सिंह एक पार्टी में अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद लगाते नजर आए हैं. दरअसल रणवीर सिंह अपने एक करीबी दोस्त के बर्थडे बैश में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी फिल्म 'गली बॉय' का पॉपुलर गाना 'अपना टाइम आएगा' गाया और पार्टी की रौनक बढ़ा दी.
रणवीर सिंह का पार्टी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रणवीर ऑल ब्लैक लुक में दिखाई दे रहे हैं. ब्लैक शर्ट, ब्लैक पैंट पहने और अपने बालों का झटकाते हुए रणवीर सिंह ऊंचाई पर चढ़कर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. उनकी आवाज, उनका कॉन्फिडेंस और उनकी एनर्जी वाकई में महफिल लूट लेने वाली है.
Ranveer knows how to light up a party. He is at stylist Eka Lakhani's party #RanveerSingh pic.twitter.com/3lAJk4xmPh
— TheMoviesz.com (@themovieszcom) April 6, 2024
सामने आईं इनसाइड फोटोज
वायरल वीडियो में पार्टी में मौजूद बाकी लोग रणवीर सिंह का गाते हुए वीडियो बनाते और साथ में गाना गाते देखे जा सकते हैं. पार्टी से काफी इनसाइड तस्वीरें भी सामने आई हैं. इनमें रणवीर सिंह को दोस्तों और मेहमानों के साथ सेल्फी में शामिल होते देखा गया है.
पिता बनने वाले हैं रणवीर सिंह
बता दें कि रणवीर कपूर बहुत जल्द पिता बनने वाले हैं. रणवीर और दीपिका पादुकोण ने कुछ समय पहले ही अपनी पहली प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. एक पोस्ट करते हुए कपल ने जानकारी दी थी कि वे सितंबर 2024 में अपने पहले बच्चे का वेलकम करेंगे.
रणवीर सिंह का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह आखिरी बार आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आए थे. उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. अब एक्टर रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में दिखाई देंगे. इसके अलावा उनके पास 'डॉन 3' भी पाइपलाइन में हैं.
ये भी पढ़ें: सलमान खान की ये फिल्म थी सबसे बड़ी फ्लॉप! डूब गए थे 72 करोड़, मेकर्स हो गए थे कंगाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)