Ranveer Singh Brains Short Circuit: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने हाल में अपने इंट्रेस्ट और स्कूल टाइम को लेकर कई खुलासे किये हैं. एक्टर ने खुद को एक लॉजिकल और प्लानिंग करने वाले शख्स से ज्यादा क्रिएटिव इंसान होने की बात कही. उन्होंने यह भी बताया कि, बचपन में जब वह मैथ्स में अच्छे नहीं थे तो सोचते थे शायद उनके दिमाग का फ्यूज ही उड़ा हुआ है.  


काम मैनेज करने पर रणवीर ने दिया जवाब
हाल ही में फेमिना को दिए एक इंटरव्यू में रणवीर से जब पूछा गया था कि वह फिल्म इंडस्ट्री में काम को कैसे नेविगेट करते हैं...? तब उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में अपने काम को मैनेज करने के लिए वह दूसरों पर निर्भर रहे हैं, जो उनके 'सपोर्ट सिस्टम' को मेन्टेंन करते थे, ताकि उन्हें अपने करियर में काम मैनेज करने में मदद मिल सके. रणवीर ने बताया कि, वह छोटी उम्र से ही आर्ट-क्राफ्ट, ड्रामा, डांस और सिंगिंग के बड़े शौकीन थे, लेकिन उन्हें गणित और अकाउंटिंग जैसे सब्जेक्ट बोरिंग लगते थे.


मेरे दिमाग का फ्यूज उड़ा हुआ है
इंटरव्यू में रणवीर ने कहा, 'लंबे समय से मैं मानता था कि मेरे दिमाग से लेफ्ट साइड में शॉर्ट सर्किट हुआ है. मैं गणित और अकाउंटिंग में अच्छा नहीं था. मुझे छोटी उम्र से पता था कि मेरी ताकत बहुत कहां है. मेरे दिमाग का राइट साइड काफी पावरफुल है, इसमें कोई शक नहीं है...मैं हमेशा आर्ट और सिंगिंग में इंट्रेस्टेड रहा हूं और बाकी सब्जेक्ट में बोरिंग था, कमजोर था तो ये बात साफ हो गई कि मुझे आर्ट में ही कुछ करना होगा."


मेरी कमी को पूरा करने वाले लोग हैं
रणवीर ने आगे कहा, "जब आप फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हों तो आपको 'स्मार्ट' होना चाहिए. मेरे लिए सौभाग्य से, मैं एक सपोर्ट सिस्टम से घिरा हुआ हूं जो मेरी कमी को पूरा कर सकता है. मैं एक क्रिएटिव इंसान हूं. इसलिए, लॉजिकल और प्लानिंग वाली चीजें मैं उन लोगों पर छोड़ देता हूं. वो इससे निपटने के लिए बेहतर तरीके से तैयार हैं.'


रणवीर सिंह जल्द ही करण जौहर की अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. यह फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज होने वाली है. 


यह भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा ने बेटी के साथ कराया पहला फोटोशूट, फैंस को इस बार भी नहीं दिखाया मालती का चेहरा