भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वतन वापस लौट आए हैं और पूरे देश ने खुली बाहों से उनका स्वागत किया है. आम और खास सभी उनकी सकुशल वतन वापसी का जश्न मना रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. इसी क्रम में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का भी रिएक्शन सामने आया है.


उन्होंने सोशल मीडिया पर अभिनंदन की घर वापसी का स्वागत किया है. उन्होंने लिखा, ''वेलकम होम अभिनंदन. आपकी वीरता सर आंखों पर. आप पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं.'' जिस समय अभिनंदन पाकिस्तान की गिरफ्त में थे उस समय भी रणवीर ने उनके लिए ट्वीट करते हुए कहा था, जाबांज विंग कमांडर अभिनंदन, देश आपके साथ है.






रणवीर सिंह ने अभिनंदन का सिर्फ स्वागत ही नहीं किया है बल्कि शहीदों की शहादत न भूलने का भी संदेश दिया है. इंडिया टुडे से बात करते हुए रणवीर ने कहा कि 'गली बॉय' उसी दिन रिलीज हुई थी जिस दिन पुलवामा में CRPF के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था. फिल्म को मिला रिस्पॉन्स यकीनन बेहद खास था. मुझे ऐसा लग रहा था मानो मैंने दुनिया जीत ली हो. लेकिन इसके बाद जो हुआ मैं उससे काफी परेशान और विचलित हो गया था. मेरे अंदर काफी गुस्सा था.


विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर बॉलीवुड में खुशी की लहर, सितारों ने बहादुरी को किया सलाम


रणवीर ने आगे कहा कि देश आज खुश है और मैं भी बेहद उत्साहित हूं. लेकिन मैं इस सब से काफी परेशान हूं जो बीते दिनों हुआ. आपको समझ नहीं आता कि आम आदमी होने के नाते आप क्या कर सकते हैं ऐसे हालातों में हम सिर्फ घर पर बैठ कर देश के हालातों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं. आज बहुत खुशी का दिन है लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए जो बीते दिनों पुलवामा में हुआ.


अमिताभ बच्चन विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी पर बोले- "मैं खुश हूं", शेयर किया ये गाना


जानकारी के लिए बता दें कि अभिनंदन को 27 फरवरी को दोनों देशों के विमानों के बीच हवाई संघर्ष होने पर उनके मिग 21 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पाकिस्तान द्वारा पकड़ लिया गया था. वह लगभग तीन दिन तक पाकिस्तान की कैद में रहने के बाद स्वदेश लौटे हैं. यह दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है जो कि आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान के समर्थन पर भारत की जवाबी कार्रवाई के चलते उत्पन्न हुए थे.


भारत-पाक तनाव पर बोले जावेद अख्तर, हम नहीं चाहते युद्ध, यह स्थिति हम पर थोपी गई