लंदन: अभिनेता रणवीर सिंह ने लंदन में पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न और सुनील गावस्कर से मुलाकात की. रणवीर यहां पर कबीर खान की आगामी फिल्म '83' की शूटिंग कर रहे हैं. रणवीर ने रविवार को अपने प्रशंसकों के लिए पूर्व खिलाड़ियों के साथ ली गई फोटो को भी शेयर किया.


रणवीर ने एक फोटो ली जिसमें सभी मुस्कुरा रहे हैं और उन्होंने गावस्कर को कसकर पकड़ा हुआ है. उन्होंने कैप्शन दिया, "द लिटिल मास्टर! सुनील गावस्कर, 83 फिल्म, कबीर खान, 83 स्क्वॉड."





दूसरी फोटो में, वह वार्न के साथ मुस्कुरा रहे हैं. उन्होंने कैप्शन दिया, "स्पिन किंग! वार्नी, शेन वॉर्न, 83 फिल्म, 83 स्क्वॉड."





फिल्म '83' की कहानी 1983 क्रिकेट विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित. रणवीर फिल्म में पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाएंगे. उनके अलावा फिल्म में साकिब सलीम, हार्डी संधू, एमी विर्क, पंकज त्रिपाठी और ताहिर राज भसीन भी नजर आएंगे. यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी.


सास बहू और साजिश (02.06.2019): देखिए आज का फुल एपिसोड