एक्सप्लोरर
Advertisement
SIMMBA: रणवीर सिंह ने किया बीता वक्त याद, कहा- मैं अपना बुरा समय नहीं भूला
रणवीर सिंह के लिये वर्ष 2018 व्यक्तिगत और पेशवर दोनों रूप में बेहद खास रहा है लेकिन अभिनेता का कहना है कि वह खुद को मिली सफलता से अभिभूत हुए बिना सभी का आशीर्वाद लेकर अपने रास्ते तलाश कर रहे हैं.
रणवीर सिंह के लिये वर्ष 2018 व्यक्तिगत और पेशवर दोनों रूप में बेहद खास रहा है लेकिन अभिनेता का कहना है कि वह खुद को मिली सफलता से अभिभूत हुए बिना सभी का आशीर्वाद लेकर अपने रास्ते तलाश कर रहे हैं.
तेजतर्रार व्यक्तित्व वाले अभिनेता अपनी सह अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ शादी और 'पद्मावत' और 'सिंबा" की कामयाबी के लिये पूरे साल सुर्खियों में रहे. हालांकि रणवीर इस बात से वाकिफ हैं कि यह किस तरह एक व्यक्ति के दृष्टिकोण को प्रभावित कर सकता है.
रणवीर ने कहा. "जब आपके आसपास ऐसा होता है तो दो संभावनाएं होती हैं. या तो आप इसे मान लेते हैं या फिर इससे सजग हो जाते हैं. जब मैं इससे सजग होता हूं तो अपने प्रचार में यकीन नहीं करता. मेरे अनुभव मुझे एक दयालु व्यक्ति बनाए रखते हैं." अभिनेता का कहना है कि वह अपने संघर्ष के दिनों को याद रखते हुए खुद को जमीन से जोड़े रखते हैं.
रणवीर ने बताया. मैंने साढ़े तीन साल तक संघर्ष किया. तभी आज मुझे यह मौके मिले हैं. मैं उनकी कीमत समझता हूं. मैं अपना रास्ता कभी नहीं भटका क्योंकि मुझे अभी भी वह वक्त याद है जब मेरे पास यह सब नहीं था."
रणवीर ने कहा. "मैंने बीच का रास्ता चुना है. न तो अपनी कामयाबी में बहुत ज्यादा खो जाना अच्छा है और न ही नाकामियों में मायूस होना. जब मुझे कामयाबी मिलती है तो खुशी होती है. आपको ऐसा जरूर करना चाहिए. लेकिन फिर फौरन अपने मौजूदा समय में खुद को ढाल लेना चाहिए."
बॉक्स ऑफिस पर भी धमाकेदार कमाई
फिल्म की अब तक की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 20.72 करोड़, दूसरे दिन 23.33 करोड़, तीसरे दिन 31.06 करोड़, चौथे दिन 21.24 करोड़ , पांचवे दिन 28.19 करोड़ और छठे दिन 14.49 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 139.03 करोड़ रुपए हो गया है.
सिर्फ भारतीय सरजमीन पर ही नहीं बल्कि फिल्म ओवरसीज में भी अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म को ओवरसीज में भी अच्छी रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने ओवरसीज में भी पांच दिनों में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म ने कुल 50.21 करोड़ रुपए की कमाई की है. इस प्रकार घरेलू और बाहरी बॉक्स ऑफिस की कमाई मिलाकर फिल्म अभी तक 189.24 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. इस हिसाब से ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion