तेजतर्रार व्यक्तित्व वाले अभिनेता अपनी सह अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ शादी और 'पद्मावत' और 'सिंबा" की कामयाबी के लिये पूरे साल सुर्खियों में रहे. हालांकि रणवीर इस बात से वाकिफ हैं कि यह किस तरह एक व्यक्ति के दृष्टिकोण को प्रभावित कर सकता है.
रणवीर ने कहा. "जब आपके आसपास ऐसा होता है तो दो संभावनाएं होती हैं. या तो आप इसे मान लेते हैं या फिर इससे सजग हो जाते हैं. जब मैं इससे सजग होता हूं तो अपने प्रचार में यकीन नहीं करता. मेरे अनुभव मुझे एक दयालु व्यक्ति बनाए रखते हैं." अभिनेता का कहना है कि वह अपने संघर्ष के दिनों को याद रखते हुए खुद को जमीन से जोड़े रखते हैं.
रणवीर ने बताया. मैंने साढ़े तीन साल तक संघर्ष किया. तभी आज मुझे यह मौके मिले हैं. मैं उनकी कीमत समझता हूं. मैं अपना रास्ता कभी नहीं भटका क्योंकि मुझे अभी भी वह वक्त याद है जब मेरे पास यह सब नहीं था."
रणवीर ने कहा. "मैंने बीच का रास्ता चुना है. न तो अपनी कामयाबी में बहुत ज्यादा खो जाना अच्छा है और न ही नाकामियों में मायूस होना. जब मुझे कामयाबी मिलती है तो खुशी होती है. आपको ऐसा जरूर करना चाहिए. लेकिन फिर फौरन अपने मौजूदा समय में खुद को ढाल लेना चाहिए."
बॉक्स ऑफिस पर भी धमाकेदार कमाई
फिल्म की अब तक की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 20.72 करोड़, दूसरे दिन 23.33 करोड़, तीसरे दिन 31.06 करोड़, चौथे दिन 21.24 करोड़ , पांचवे दिन 28.19 करोड़ और छठे दिन 14.49 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 139.03 करोड़ रुपए हो गया है.
सिर्फ भारतीय सरजमीन पर ही नहीं बल्कि फिल्म ओवरसीज में भी अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म को ओवरसीज में भी अच्छी रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने ओवरसीज में भी पांच दिनों में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म ने कुल 50.21 करोड़ रुपए की कमाई की है. इस प्रकार घरेलू और बाहरी बॉक्स ऑफिस की कमाई मिलाकर फिल्म अभी तक 189.24 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. इस हिसाब से ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेगी.