SIMMBA Box Office Collection:  रणवीर सिंह और सारा अली खान की सिंबा बाक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है और फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड में भी शानदार कमाई की है. रणवीर सिंह की सिंबा ने 10 दिनों में कुल 190 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है.


फिल्म ने रिलीज के अपने पहले वीकेंड में जहां 50 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था वहीं अब रिलीज के दूसरे वीकेंड में फिल्म ने कुल 39.83 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने शुक्रवार को 9.02 करोड़, शनिवार को 13.32 करोड़ और रविवार को
17.49 करोड़ की शानदार कमाई की है.

मास्क लगाकार ऑडियंस का रिएक्शन देखने सिनेमाघर पहुंच गए रणवीर सिंह, देखें तस्वीरें

वहीं, अगर पहले वीकेंड की बात करें फिल्म ने ओपनिंग शुक्रवार को 20.72 करोड़, दूसरे दिन 23.33 करोड़, तीसरे दिन 31.06 करोड़ रुपए कमाए थे. इस हिसाब से फिल्म ने पहले ही वीकेंड में कुल 75.11 करोड़ रुपए की कमाई की थी.



अब कुल 10 दिन में सिंबा ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 190.64 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. इस कमाई के साथ फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं. सिंबा ने 3 दिन में 50 करोड़ , 5 दिन में 100 करोड़ , 7 दिन में 150 करोड़ और 10 दिन में 175 करोड़ का आंकड़ा पार करने का रिकॉर्ड बनाया है.

SIMMBA MOVIE REVIEW: पैसा वसूल फिल्म है 'सिंबा', एंटरटेनमेंट के साथ देती है 

'संजू' से दो कदम पीछे है 'सिंबा'

रणवीर की फिल्म साल 2018 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. सबसे ज्यादा कमाई का करने का रिकॉर्ड फिलहाल रणबीर कपूर की 'संजू' के नाम है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 341.22 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इसके बाद दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म 'पद्मावत' दूसरे स्थान पर है. फिल्म ने 300 करोड़ रुपए की कमाई की थी. अब इसके बाद 'सिंबा' 190.64करोड़ रुपए की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर है.







रोहित शेट्टी की टॉप 5 में बनाई जगह

'सिंबा' ने रोहित शेट्टी की टॉप 5 फिल्मों में अपनी जगह बना ली है. इस लिस्ट में पहले स्थान पर साल 2013 में आई शाहरुख खान की 'चेन्नई एक्सप्रेस' है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 226.7 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं, इस लिस्ट में साल 2017 में आई गोलमाल सीरीज की गोलमाल अगेन है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 205.72 करोड़ रुपए की कमाई की थी. अब इस लिस्ट में 190 करोड़ रुपए की कमाई के साथ रणवीर सिंह की 'सिंबा' तीसरे स्थान पर आ गई है.

Simmba: ये मेरी अब तक की सबसे अच्छी फिल्म है- रणवीर सिंह